श्योपुर: जिले में औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। अल्ट्राटेक सीमेंट फेक्ट्री के लिए ऊपचा में जमीन आवंटन कवायद के बाद अब 492.564 हेक्टयेर भूमि वीरपुर तहसील के रघुनाथपुर क्षेत्र में आवंटित की गई है। इस भूमि में बड़े उद्योग खुलने की उम्मीद है।
वीरपुर तहसील के पास कलेक्टर ने जमीन मध्यप्रदेश शासन औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग को दी है। जारी आदेश के अनुसार वीरपुर तहसील के ग्राम पराष्ठा, डोगरपुर, रघुनाथपुर एवं भमपुरा में कुल 492.564 भूमि का आवंटन किया गया है। इसमें पराष्ठा की 47.82, डोंगरपुर की 35.91, रघुनाथपुर की 126.207 तथा भमपुरा की 282.627 हेक्टयेर भूमि कुल 492.564 हेक्टयेर भूमि औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए आवंटित की गई है।