फिलहाल दो दुकानों को सील किया
नलखेड़ा:मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में जीएसटी तीन ने एक साथ तीन अलग-अलग जगहों पर दबिश दी। जिले के आगर और नलखेड़ा में स्थित तीन प्रतिष्ठानों पर शुक्र वार शाम इंदौर की जीएसटी टीम सर्वे की कार्रवाई के लिए पहुंची। टीम ने यहां पहुंचकर सर्वे की कार्रवाई को शुरू की जिसके बाद व्यापारियों में हड़कंप मच गया।इस दौरान प्रतिष्ठान मालिक के दुकान समेत उनके घर पर भी टीम सर्वे का कार्य कर रही है।
जानकारी के मुताबिक करीब आधा दर्जन गाड़ियों से जीएसटी दल यहां पहुंचा है, जो अलग-अलग स्थानों पर एक साथ यह कार्रवाई कर रहा है। यह कार्यवाही रात भर जारी रही। नगर के इंदौर कोटा मार्ग स्थित गौरव परिधान और बंधन परिधान के साथ नलखेड़ा के नवरंग वस्त्रालय पर पहुंचकर यह सर्वे की कार्रवाई की जा गई है।बंधन परिधान व नवरंग वस्त्रालय को फिलहाल सील किया गया है। दल के अन्य अधिकारीयों के पहुंचने के बाद यहां सर्वे की कार्यवाही की जाएगी। सूत्रों से बताया जा रहा है कि जीएसटी बिल में हेरफेर को लेकर यह पूरी कार्रवाई की गई है।