ऐतिहासिक क्षणों का साक्षी बना मांडू
मांदल की थाप और थाली की झंकार
हार फूल और तिलक से सत्कार
संजय बाजपेई /सोनू यादव
मांडव । मांदल की थाप और थाली की झंकार
हार फूल और तिलक से सत्कार आदिवासी लोक नृत्य दलों की प्रस्तुति उस पर सेल्फी लेते विदेशी मेहमान यह नजारा मांडूके ऐतिहासिक अशरफी महल और जमा मस्जिद प्रांगण मैं देखने को मिला अवसर था यूरेशियन ग्रुप के मेहमानों की आगमनी का स्वागत सत्कार की इस बेला मे हर कोई रंगा नजर आया विदेशी मेहमान शाम 4:00 बजे ट्रैवलर वहााह से मांडू पहुंचे जहां जिला कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और एसपी मनोज कुमार सिंह ने विदेशी मेहमानों की अगवानी की
अतिथि देवो भव कीथीम पर भारतीय संस्कृति और आदिवासी परंपरा अनुसार स्वागत देखकर सैलानी अभिभूत नजर आए उन्होंने इस पल को अपने कमरे में कैद किया और लाइव वीडियो कॉलिंग के माध्यम से अपने स्वजन को भी दिखाया
भ्रमण हेतु सबसे पहले जामा मस्जिद पहुंचे जहां उन्होंने ऐतिहासिक इमारत का दीदार किया और मांडू के समृद्ध साली इतिहास को जाना इसके पश्चात यह ग्रुप जहाज महल भ्रमण हेतु पहुंचा जहां जहाज महल की ऐतिहासिक इमारत और इतिहास के रूबरू हुए साथ ही लाइट एंड साउंड शो को देखा और काफी प्रसन्न नजर आए लाइट एंड साउंड शो के बाद ग्रुप भोजन के लिए मालवा रिसोर्ट पहुंचा रात्रि 9:00 बजे विदेशी मेहमान पुनः इंदौर के लिए रवाना हए
41वी यूरेशियन समूह की बैठक का आयोजन भारत है इंदौर में चल रही पांच दिवसीय बैठक के यूरेशियन समूह के 236 डेलिगेट्स भ्रमण पर मांडू पहुंचे।
वीडियोग्राफी और सेल्फी लेते नजर आए मेहमान
मांडू में पहुंचते ही विदेशी मेहमान अभिभूत नजर है आदिवासी लोक नृत्य दल की प्रस्तुति देख उनके साथ सेल्फी ली उसके बाद जमा मस्जिद पहुंचे जामा मस्जिद के ऐतिहासिक इमारत को देख हर कोई विदेशी मेहमान दीवाना नजर आया और अपने अपने मोबाइल कैमरे से सेल्फी और वीडियो लेते हुए दिखाई दिए वीडियो सेल्फी के साथ-साथ वीडियो कॉलिंग कर अपने स्वजनों और इष्ट मित्रों को भी मांडूकी इमारतका दीदार कराया
आदिवासी संस्कृति का परिवेश
मालवा रिसोर्ट पर पर्यटन विभाग ने इस बार विदेशी मेहमानों को मांडू के अंचल की आदिवासी संस्कृति के परिवेश को दिखाने का प्रयास किया है भोजन व्यवस्था में पूरी थीम आदिवासी कल्चर पर बनाई गई है जिसमें काकी की रसोई के साथ झोपड़ीनुमा इंस्टॉल सजाए गए हैं
काकी की रसोई में मक्का की रोटी
काकी की रसोई मक्का की रोटी के सथ खुर्सानी इमली सीताफल सिंघाड़ा रखा गया था इसके साथ ही ट्रेडिशनल विलेज में काम आने वाली सुपड़ा सिलबट्टा सिगड़ी चूल्हा को भी सजा कर रखा गया था इसके साथ ही यूरेशियन ग्रुप केभोजन का मीनू भी इसमें शामिल रहा
पानी के कुएं के साथ गेहूं के खेत
विदेशी मेहमानों को रिझाने के लिए ग्रामीण परिवेश को दिखाने का अनूठा प्रयोग किया गया यहां पर पानी के कुएं नजदीक ही कुछ हिस्से में गेहूं के खेत लगाए गए जहां विदेशीमेहमान सेल्फी लेते नजर आए
कनिष्क बैंडकी प्रस्तुति
सागर किनारे विदेशी महमानों की मेजबानी का यह दौर संगीतके साथ चला रहा पर्यटन विभागद्वारा प्रसिद्ध कनिष्क बैंड बुलाया गया जहांडिनर के विदेशी महमान संगीत का आनंद लेते नजर आए
गेंदे के फूल से मालवा रिसोर्ट कीसजावट
परंपरागतगेंदे के फूलों से मालवा रिसोर्ट की सजावट कीगई गेंदे के फलों की माला बनाकर सजावट विदेशी मेहमानों को काफी अच्छीलगी