तेज रफ्तार बस खाई में गिरी, एक दर्जन घायल 

सिमरिया घाट में हुआ हादसा, मची चीख पुकार

 

जबलपुर।  सिमरिया घाट में ट्रक की टक्कर के बाद तेज रफ्तार बस खाई में जाकर गिर गई।  हादसे के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई। बस करीब 10 फीट नीचे खाई में गिरी थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों की मदद से घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका जिसके बाद उन्हें तत्काल उपचार के लिए स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया । हादसे में एक दर्जन लोग घायल हुए हैं।

ओवरटेक के चक्कर में हादसा-

जानकारी के अनुसार  मंगलवार देर रात रीवा से चलकर इंदौर जा रही भवानी ट्रेवल्स की यात्री बस क्रमांक एमपी एमपी 07 पी 3330 को पीछे से ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रक ने सिमरिया घाट में टक्कर मार दी। बस करीब 10 फीट गहरी खाई में बस गिर गई। एक दर्जन यात्री घायल हो गए।

रात भर खाई में पड़ी रही बस

बताया जाता है कि जैसे तैसे घायलों को तो बाहर निकाल लिया गया लेकिन रात भर बस खाई में ही पड़ी रही। यह बात भी सामने आई है कि बस चालक भी काफी तेज रफ्तार से वाहन को चल रहा था जिसके चलते भी यह हादसा हुआ है।

Next Post

ओंकारेश्वर मान्धाता थाना अंतर्गत कोठी ग्राम के पास नहर में एक युवक डूबा 

Wed Nov 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ओंकारेश्वर बुधवार को 11 बजे के लगभग ओंकारेश्वर मान्धाता के अंतर्गत कोठी ग्राम के पास ओंकारेश्वर बांध की बड़ी नहर में कर्नाटक के एक युवक श्री निवास गोयल की डूबने से मौत हो गई। मृतक युवक के […]

You May Like

मनोरंजन