एनडीआरएफ ने भूकंप से प्रभावित लोगों को बचाने का किया जीवंत प्रदर्शन

ग्वालियर: भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं से किस प्रकार त्वरित कार्रवाई कर जान-माल के नुकसान को कम से कम किया जा सकता है, इस सबका जीवंत प्रदर्शन एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, जिला प्रशासन, पुलिस एवं नगर निगम के संयुक्त दल द्वारा किया गया। नगर निगम मुख्यालय भवन पर सफल बचाव कार्य का जीवंत प्रदर्शन कर गाजियाबाद से आए एनडीआरएफ के दल ने सभी को सुखद रोमांच से अभिभूत कर दिया।

नगर निगम मुख्यालय में हुई मॉक एक्सरसाइज से पहले कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान की मौजूदगी में कलेक्ट्रेट के सभागार में टेबल टॉप एक्सरसाइज एनडीआरएफ के सहायक सेनानी अनिल कुमार के नेतृत्व में गाजियाबाद से आए 30 सदस्यीय दल एवं स्थानीय एसडीआरएफ के दल ने जिला प्रशासन, नगर निगम व पुलिस की मदद से बचाव कार्य का जीवंत प्रदर्शन किया।
इस मॉक एक्सरसाइज में सबसे पहले मॉक भूकंप आने की सूचना जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ व नगर निगम को दी गई।

सूचना पर सभी दल तत्काल नगर निगम मुख्यालय पहुँचे और कार्रवाई शुरू की। स्थिति बिगड़ने पर एनडीआरएफ को सूचित किया गया। एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुँचने के बाद कैनाइन सर्च, तकनीकी सर्च व मैन्युअल सर्च के जरिए यह पता लगाया कि भूकंप से क्षतिग्रस्त भवन में कहां-कहां लोग फंसे हैं। इसके बाद अपनी जान जोखिम में डालकर एनडीआरएफ के जाबाजों ने रस्सों की मदद से लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।

इसके पश्चात एम्बूलेंस से बचाए गए लोगों को प्राथमिक चिकित्सा के लिये अस्पताल भेजा गया।मॉक एक्सरसाइज के दौरान संयुक्त कलेक्टर संजीव जैन व नगर निगम के अपर आयुक्त विजय राज व मुनीष सिकरवार, एसडीएम विनोद सिंह व संयुक्त कलेक्टर बरहादिया सहित अन्य संबंधित अधिकारी, एसडीआरएफ के कमाण्डेंट आर डी सिंह एवं अन्य जवान व नगर निगम व पुलिस का सहायक दस्ते मौजूद रहे।

Next Post

असम के राज्यपाल चित्रकूट में

Wed Nov 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सतना:सपरिवार चित्रकूट पहुंचे आसाम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य।प्रमुख मंदिर कामदगिरि प्रदक्षिणा का प्रमुख द्वार पहुंचकर भगवान श्री कामता दनाथ के दर्शन पूजन कर शुरु की कामदगिरि की परिक्रमा।* Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail […]

You May Like

मनोरंजन