केन्द्र और नीतीश सरकार का कार्य संविधान के प्रावधान के विपरीत : तेजस्वी

पटना 26 नवंबर (वार्ता) प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने आज कहा कि केन्द्र और नीतीश सरकार का कार्य बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर के संविधान के प्रावधान के विपरीत चल रहा है, जिस कारण 65 प्रतिशत आरक्षण से बिहार वंचित है।

श्री यादव ने मंगलवार को यहां राजद कार्यालय में संविधान दिवस के अवसर पर ‘संविधान और उनकी चुनौतियां’ विषय पर आयोजित परिचर्चा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में जाति आधारित गणना कराकर 09 नवम्बर, 2023 को आरक्षण की सीमा बढ़ाकर 65 प्रतिशत तत्काल प्रभाव से सरकारी नौकरियों में लागू कराने का निर्णय लिया गया था और इसके लिए संविधान की नौवीं अनुसूची में 65 प्रतिशत आरक्षण व्यवस्था को शामिल कराने का प्रस्ताव पारित कर केन्द्र सरकार को भेजा गया। लेकिन, दलितों, पिछड़ों, अतिपिछड़ों और आदिवासियों के प्रति भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जो सोच रही है उसी के कारण एक साल बाद भी नौंवी अनुसूचि में आरक्षण व्यवस्था को शामिल कराने के प्रस्ताव को स्वीकृति नहीं दी गई, जिसके कारण आज बिहार में दलितों, पिछड़ों, अतिपिछड़ों और आदिवासियों को लाखों पदों पर नौकरियों में नुकसान हो रहा है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के इस तरह के शोषित, वंचित समाज के प्रति सोच के कारण बिहार में बढ़े हुए आरक्षण का लाभ नहीं मिल पा रहा है और 16 प्रतिशत नौकरियों में इन वर्गों को नुकसान हो रहा है। इसके लिए कहीं न कहीं नीतीश सरकार दोषी है।

राजद नेता ने कहा कि बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर के संविधान दिवस के अवसर पर आज हमने विधानसभा में भी कहा कि सरकार की नीतियों के कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जिनके बल पर केन्द्र की सरकार चल रही है उसमें वो इतना साहस नहीं कर पा रहे हैं कि इन वर्गों को न्याय दिला सकें। हमने तो यह भी मांग की है कि फिर से बिहार सरकार एक नया विधेयक लाकर आरक्षण की सीमा को जो पूर्व में महागठबंधन सरकार के रहते हुए हमने 75 प्रतिशत की थी उसमें 10 प्रतिशत और जोड़कर 85 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान करने के लिए डबल इंजन सरकार केन्द्र सरकार को नौवीं अनुसूचि में शामिल कराने का प्रस्ताव भेजे, जिससे कि जिसकी जितनी संख्या उसकी उतनी हिस्सेदारी तय की जा सके और कोई भी आरक्षण के हक और अधिकार से वंचित न हो सके।

इस मौक़े पर बिहार विधान परिषद के पूर्व उपसभापति डा.रामचन्द्र पूर्वे ने कहा कि राजनीतिक विश्वसनीयता से अधिक सामाजिक विश्वसनीयता प्राप्त करना आवश्यक है। सभ्य समाज के नागरिक के तौर पर सभी को अधिकार प्राप्त है, लेकिन वर्तमान केन्द्र सरकार उसका खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन कर रही है और लोगों को उसके नागरिक अधिकार से वंचित करने की साजिश कर रही है। संविधान में संस्थाओं को जो अधिकार दिया गया है उसको कमजोर किया जा रहा है। एजेंसियों का इस्तेमाल सत्ता पक्ष के द्वारा किया जा रहा है जो एक बड़ी चुनौती है।

Next Post

हर प्रकार के नशे से मुक्ति का प्रण लें : नीतीश

Tue Nov 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पटना 26 नवंबर (वार्ता) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर लोगों से हर प्रकार के नशे से मुक्ति का प्रण लेने की अपील की। श्री कुमार ने मंगलवार को सोशल […]

You May Like