ठेले पर अंडे खा रहे युवक की उड़ाई स्कूटर
भोपाल, 26 नवंबर. राजधानी में सक्रिय वाहन चोर पलक झपकते ही दोपहिया वाहन चोरी कर उड़ जाते हैं. श्यामला हिल्स इलाके में आधी रात को मोबाइल पर बात कर रहे एक व्यवसायी की स्कूटर चोरी चली गई, वहीं हनुमानगंज इलाके में ठेले पर अंडे खा रहे एक युवक की स्कूल बदमाश ने उड़ा ली. पुलिस ने दोनों ही मामलों में अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. जानकारी के अनुसार श्याम कुमार सबनानी (33) शिवाजी वार्ड गांधी नगर में रहते हैं और रेडीमेड कपड़ों की दुकान चलाते हैं. बीते दिवस रात करीब सवा बारह बजे वह स्कूटर से घर लौट रहे थे. किलोल पार्क के पास उनके मोबाइल की घंटी बजी तो उन्होंने सड़क किनारे स्कूटर रोकी और बातचीत करने लगे. बातचीत करते हुए वह कुछ दूरी तक चले गए. बात समाप्त होने के बाद वह स्कूटर के पास वापस लौटे तो स्कूटर गायब हो चुकी थी. आसपास तलाश करने के बाद भी जब स्कूटर का कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने श्यामला हिल्स थाने जाकर वाहन चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई. इधर आरिफ नगर में रहने वाले असलम खान (35) भोपाल टाकीज के पास फुटपाथ पर क्राकरी की दुकान चलाते हैं. रविवार की रात करीब एक बजे वह स्कूटर से घर लौट रहे थे. काजीकैंप स्थित पेट्रोल पंप के पास लगे अंडे के ठेले पर स्कूटर रोकी और अंडे खाने लगे. कुछ देर बाद देखा तो उनकी स्कूटर चोरी हो चुकी थी. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
शादी गार्डन की पार्किंग की बाइक चोरी
कोहेफिजा स्थित शादी गार्डन की पार्किंग में खड़ी बाइक चोरी हो गई. पुलिस ने बताया कि राकेश कछवाय (48) चौकी इमामबाड़ा कोतवाली में रहते हैं और प्रायवेट काम करते हैं. चार दिन पहले वह अपने परिवार के साथ लालघाटी स्थित सुंदरवन कोहिनूर शादी गार्डन में एक शादी में शामिल होने गए थे. रात करीब नौ बजे राकेश ने अपनी बाइक गार्डन की पार्किंग में खड़ी की थी. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वह घर जाने के लिए पार्किंग में पहुंचे तो उनकी बाइक चोरी हो चुकी थी. काफी तलाश करने के बाद भी जब बाइक नहीं मिली तो थाने जाकर केस दर्ज करवाया.
हमीदिया अस्पताल से बाइक चोरी
हमीदिया अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड के पास खड़ी बाइक चोरी हो गई. पुलिस ने बताया कि मोहन सिंह (50) अमलतास कालोनी फंदाकला में रहते हैं और हमीदिया अस्पताल में काम करते हैं. तीन दिन पहले वह ड्यूटी पर पहुंचे और बाइक को इमरजेंसी वार्ड की साईड में खड़ी करने के बाद काम पर चले गए. दोपहर करीब दो बजे बाहर निकले तो उनकी बाइक गायब हो चुकी थी. तलाश करने के बाद भी जब बाइक नहीं मिली तो उन्होंने थाने जाकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
बिट्टन मार्केट से उड़ाई बाइक
मिसरोद स्थित निर्मल स्टेट लैंडमार्क में रहने वाले शैलेंद्र मालवीय (33) टिफिन सेंटर चलाते हैं. पिछले दिनों वह सब्जी खरीदने के लिए बिट्टन मार्केट गए थे. उन्होंने अपनी मोटर सायकिल को मेट्रे प्लाजा के सामने लॉक करके खड़ी की और बाजार में सब्जी खरीदने चले गए. कुछ देर बाद वापस लौटे तो उनकी बाइक चोरी हो चुकी थी. काफी तलाश करने के बाद भी जब बाइक का कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने हबीबगंज थाने जाकर वाहन चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस सभी मामलों में आरोपियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है.