थाना मोबाइल से टकराकर बाइक सवार युवक घायल 

भोपाल. जहांगीराबाद इलाके में सड़क किनारे खड़ी थाना मोबाइल से टकराकर बाइक सवार एक युवक घायल हो गया, जबकि उसके साथ मौजूद बच्चे को भी चोट आई है. पुलिस ने बाइक चालक को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद उसके खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है. जानकारी के अनुसार एएसआई राकेश गुर्जर 25 नवंबर की रात थाना मोबाइल के साथ गश्त कर रहे थे. कई इलाकों में चैकिंग करते हुए रात करीब डेढ़ बजे वह डीमार्ट चौकी के पास पहुंचे, जहां चार्ली जवान खड़े हुए थे. जवानों को चैक करने के लिए उन्होंने थाना मोबाइल को चौकी के पास सड़क किनारे रुकवाया और जवानों से बातचीत कर गश्त की पोजीशन पता लगने लगे. इसी दौरान मोबाइल में पीछे से किसी वाहन के टकराने की जोरदार आवाज आई. राकेश ने नीचे उतरकर देखा तो बाइक सवार एक युवक और उसके साथ माजूद एक बच्चा नीचे पड़े थे, जबकि टक्कर मारने से मोबाइल की बैक लाइट टूट गई थी. राकेश ने तत्काल ही दोनों को इलाज के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां पता चला कि बच्चे को मामूली चोट आई है, जबकि युवक को गंभीर चोट आने के कारण उसे भर्ती कर लिया गया. बाद में थाने जाकर राकेश ने पुलिस वाहन में टक्कर मारने वाले बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज करवाया.

0000000000

डीजे वाहन चालक पर केस दर्ज

भोपाल, 26 नवंबर. अशोका गार्डन इलाके में तेज आवाज में डेजी बजा रहे एक डीजे वाहन चालक के खिलाफ पुलिस ने कोलाहल अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक सोमवार की शाम करीब सात बजे सूचना मिली कि अस्सी फीट रोड अशोका गार्डन पर एक व्यक्ति काफी तेज आवाज में डीजे बजा रहा है, जिससे आसपास के लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इसको लेकर एक वीडियो भी पुलिस को भेजा गया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने डीजे वाहन चालक से डीजे बजाने की अनुमति मांगी तो उसके पास नहीं मिली. उसके बाद पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ शासकीय आदेश का उल्लंघन करने पर कोलाहल अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Next Post

मध्यप्रदेश में आज से ‘हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान’ अभियान प्रारंभ

Tue Nov 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 26 नवंबर (वार्ता) भारत के संविधान को देश में अपनाने की वर्षगांठ पर आज से मध्यप्रदेश में ‘हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान’ अभियान प्रारंभ हो गया। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार देश का संविधान 26 नवंबर 1949 को […]

You May Like