प्रतिष्ठित जूता व्यापारी से जालसाज़ ट्रैवल एजेंट ने ठगे पांच लाख

ग्वालियर: ग्वालियर के झांसी रोड थाना क्षेत्र में शहर के प्रतिष्ठित जूता फैक्ट्री के मालिक के साथ 500000 रुपए की ठगी की गई है। जूता व्यापारी अपने परिवार के साथ जापान यात्रा पर जाना चाहते थे जिसके लिए उन्होंने एक ट्रैवल एजेंट से संपर्क किया थ। ट्रैवल एजेंट ने बुकिंग के लिए पांच लाख रुपये तो ले लिए लेकिन बुकिंग न करते हुए पैसा पचा लिया। और जब बार बार बुकिंग एजेंट से पैसे की मांग की गई तो वह गायब हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुभ मदान शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी हैं। और आर पार शू कंपनी के मालिक है। उन्हें अपने परिवार के साथ जापान। यात्रा के लिए जाना था। इसके लिए उन्होंने एक ट्रैवल एजेंट सुनील सोलंकी से संपर्क किया सुनील सोलंकी ने उन्हें होटल और फ्लाइट। बुकिंग का पूरा खर्चा 500000 बताया। इस पर भरोसा करते हुए उसे शुभ मदान ने इस एजेंट को 500000 रू. दे दिए। लेकिन पैसा देने के बाद भी बुकिंग की कोई डिटेल। ट्रैवल एजेंट ने शुभम मदान को नहीं दी और पूछने पर यह कहा कि आपकी बुकिंग कैंसिल हो। गई है। इसलिए हम आपका पैसा लौटा देंगे।

बार-बार रुपया मांगने के बावजूद भी ट्रैवल एजेंट कलम टोल करता रहा और एक दिन अचानक ट्रैवल एजेंट जब गायब हो गया उसका कुछ पता नहीं चला तब जाकर कर। आर पार कंपनी के मालिक शुभ मादान ने झांसी रोड थाना पहुंचकर मामले की जानकारी दी जिस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

Next Post

नियमों को ताक में रखकर निकाली संविधान यात्रा

Mon Nov 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर: भाजपा ने आज नियमों को ताक में रख कर बीआरटीएस सड़क की आई बस लेन में संविधान गौरव यात्रा निकाली. बीआरटीएस की आई बस लेन से सिर्फ एंबुलेंस को ही गुजरने अनुमति है, बाकी वाहनों के […]

You May Like