शार्ट सर्किट से लगी थी आग
पास की दो दुकानें भी जली
इंदौर: शनिवार की देर रात लसूडिया थाना क्षेत्र के एक कूलर गोदाम में शार्ट सर्किट से आग लग गई. फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंच कर जब तक आग पर काबू पाया तब तक गोदाम का एक कर्मचारी जिंदा जल गया था.लसूडिया थाना प्रभारी तारेश कुमार सोनी ने बताया कि हादसा लसूडिया मोरी स्थित पांचाल कंपाउंड में हुआ है. यहां स्थित श्याम कूलर के गोदाम में शार्ट सक्रिट से आग लग गई थी. फायर ब्रिगेड की टीम आती इससे पहले ही आग ने कृष्णा मोटर वाइंडिग के साथ ही एक वर्कशाप को भी अपनी चपेट में ले लिया.
कूलर गोदाम में सो रहे कर्मचारी की दम घुटने से मौत हो गई. जांच में पता चला कि कर्मचारी का नाम राजू पिता गया प्रसाद मौर्य था. राजू उत्तर प्रदेश का रहने वाला था, वह दो साल पहले ही इंदौर में आया था. आग लगने की घटना के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की है. वहीं फायर ब्रिगेड के एसआई सुशील दुबे ने बताया कि गोदाम में रखे प्लास्टिक के कूलर, घास के पैड और दूसरे ज्वलनशील पदार्थ होने के वजह से आग जल्दी से फैल गई थी.