19 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा की तैयारियों की चर्चा की

 

संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा पहुंचे दमोह

 

दमोह. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने का आह्वान किया है. विधानसभा चुनाव से हर बूथ पर वोट बढ़ाने की लहर दिखाई दे रही है. दमोह लोकसभा के चुनाव में यही लहर भाजपा को बड़ी जीत दिलाएगी. यह बात प्रदेश के संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भाजपा कार्यालय में दमोह और हटा विधानसभा के शक्तिकेंद्र के कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की बदौलत ही भारतीय जनता पार्टी आज दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बन सका है, भाजपा का हर कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी का निष्ठावान सिपाही है.पार्टी और उसकी विचारधारा के लिए हर कार्यकर्ता दिन-रात सक्रिय रहता है. केन्द्र सरकार ने योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया है और हर पात्र व्यक्ति को इन योजनाओं का लाभ मिल रहा है उन सबसे संपर्क करना है. नव मतदाता, लाड़ली बहना, किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना, प्रधान मंत्री आवास योजना और आयुष्मान योजना के हितग्राहियों से सतत् संपर्क कर पार्टी की विचार धारा से जोडना है. दमोह लोकसभा सहित प्रदेश की 29 सीटों में कार्यकर्ताओं के परिश्रम के बल पर भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करेगी और पार्टी की इस जीत में विधानसभा के शक्तिकेंद्र की टोली और कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रहने वाली है, हमारी सरकार ने गरीब कल्याण की योजनाओं के आधार पर हर गरीब की चिंता की जा रही है.

शर्मा ने कहा कि सभी पदाधिकारी अपनी-जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए लोकसभा चुनाव में प्राणपण से जुट जाएं. प्रत्येक बूथ पर कार्यकर्ता पार्टी के प्रवक्ता बनकर लाभार्थियों के घर-घर पहुंचकर उनसे सीधा संपर्क करें। प्रत्येक बूथ पर 370 अधिक वोट बढ़ाना है.विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का स्वागत जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने किया. बैठक में 19 अप्रैल को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री की दमोह में आयोजित सभा की तैयारियों की सभी से चर्चा की. प्रदेश उपाध्यक्ष और सागर संभाग प्रभारी चौधरी मुकेश चतुर्वेदी, लोकसभा प्रभारी विनोद यादव, राज्यमंत्री लखन पटेल, लोकसभा सह संयोजक श्याम शिवहरे, लोकसभा विस्तारक ब्रजेश चौरसिया, जिला महामंत्री गोपाल पटेल,सतीश तिवारी, रामेश्वर चौधरी, जिला उपाध्यक्ष रमन खत्री मंचासीन रहें। इस बैठक में विधान सभा क्षेत्र में निवासरत प्रदेश ओर जिला पदाधिकारी, सभी मंडलों के अध्यक्ष, मंडल महामंत्री, शक्ति केंद्र प्रभारी, संयोजक और सह संयोजक की उपस्थिति रही.

Next Post

इंडी गठबंधन के भ्रष्ट नेता परिवारवादी और वंशवादी हैं : श्री नड्डा

Fri Apr 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email   * भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकसभा क्षेत्र सीधी के बहरी की चुनावी सभा में विपक्षी इंडी गठबंधन पर जमकर प्रहार किया   नवभारत न्यूज सीधी 12 अप्रैल।इंडी गठबंधन के नेता उमर अब्दुल्ला, अखिलेश यादव, लालू यादव, […]

You May Like

मनोरंजन