अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत

छिंदवाड़ा. खजरी में एक युवक को उसके घर के सामने सड़क पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे युवक की मौत हो गई. पुलिस ने उक्त मामले मर्ग कायम कर लिया है और मामले को जांच में ले लिया है. देहात थाना प्रभारी गोविंद उईके ने बताया कि खजरी में स्थिल पावर पेट्रोल पंप के पास रहने वाला प्रवीण पिता भाऊराव ठाकरे 41 दोपहर के समय अपने घर से कहीं जा रहा था उसी के घर के सामने सड़क पर अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दिया फिर वाहन वहां से भाग गया. वाहन की टक्कर मारने से प्रवीण सड़क के किनारे में बनी नाली में जा गिरा जिससे उसके सिर सहित अन्य स्थानों पर गंभीर चोट आ गई. प्रवीण जैसे तैसे नाली से निकलकर अपने घर पहुंचा और सीड़ी पर बैठ गया. सीड़ी पर बैठे बैठे ही प्रवीण की मौत हो गई. परिजनों ने घर की सीड़ी पर खून से लतपथ अवस्था में प्रवीण का शव देखा और इस बात की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्ट मार्टम के लिए पहुंचा दिया था मर्ग कायम कर मामले को जांच में ले लिया है.

Next Post

रैगिंग व कठोर ड्यूटी के कारण छोड़ी थी पीजी मेडिकल सीट

Sat Nov 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सरकार द्वारा 30 लाख रुपये वसूले जाने के खिलाफ दायर याचिका में नोटिस जारी   जबलपुर। रैगिंग व कठोर ड्यूटी के कारण पीजी मेडिकल सीट मजबूरन छोडनी पडी थी। इसके बावजूद भी सरकार के द्वारा जुर्माने के […]

You May Like

मनोरंजन