बरका महाविद्यालय का भवन जर्जर हालत में, धरासायी के कगार पर

तीन दशक पूर्व सांसद मद से कॉलेज भवन का हुआ था निर्माण कार्य, पॉच सैकड़ों से अधिक अध्ययनरत हैं छात्र-छात्राएं, पर्याप्त कक्ष भी नही

सिंगरौली : जिला मुख्यालय से करीब सवा सौ किलोमीटर दूर स्थित शासकीय महाविद्यालय बरका का भवन धरासायी होने के कगार पर पहुंच रहा है। भवन में पड़ी दरारों को देखकर महाविद्यालय प्रबंधन एवं छात्र-छात्राएं भी हमेशा डरे-सहमे रहते हैं।दरअसल सरई तहसील क्षेत्र के बरका में वर्ष 1989 में महाविद्यालय का संचालन हुआ था। उस दौरान चार क्लास रूम, एक स्टाफ एवं लाईबे्ररी तथा क्र ीड़ा तथा एक प्राचार्य कक्ष का निर्माण कराया गया था। किन्तु भवन अब जर्जर हालत में पहुंच चुका है। आलम यह है कि प्राचार्य कक्ष से लेकर क्लास रूम कक्ष की दिवालों में छोटी-बड़ी दरारें पड़ जाने से महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ प्राध्यापक भी हमेशा डरे-सहमे रहते हैं।

उन्हें इस बात का डर था कि जर्जर भवन कभी भी धरासायी हो सकता है। इधर कई छात्रों का आरोप है कि जनप्रतिनिधियों ने नवीन भवन निर्माण के लिए कभी सोचा ही नही है। जबकि एनसीएल व एनटीपीसी के सीएसआर मद या फिर डीएमएफ फण्ड से भवन का निर्माण कार्य कराया जा सकता है। किन्तु जनप्रतिनिधियों का उदासीनता का खामियाजा छात्र-छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है। वही चर्चा है कि इस संबंध में कई बार कलेक्टर, प्राचार्य शासकीय अग्रणी महाविद्यालय बैढ़न को भी अवगत कराया जा चुका है। फिर भी अभी तक इस समस्या का समाधान नही निकला है।
छात्र-छात्राओं के लिए पर्याप्त नही है भवन
जानकारी के अनुसार शासकीय महाविद्यालय बरका में करीब पॉच सैकड़ा छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। इनमें से करीब 80 प्रतिशत से अधिक एससी-एसटी के छात्र-छात्राएं हैं। किन्तु छात्रों के अध्ययन के लिए पर्याप्त कक्ष नही हैं। केवल चार कमरों में क ॉलेज की कक्षाएं चल रही हैं। हालांकि यहां स्नातक तक की कक्षाएं हैं। किन्तु छात्र संख्या लिहाज से कम से कम 10 क्लास रूम की आवश्यकता बताई जा रही हैं। वही स्टाफ एवं लाईबे्ररी कक्ष का भी टोटा होना बताया जा रहा है।

Next Post

मध्यप्रदेश : दो विधानसभा क्षेत्रों, विजयपुर और बुधनी में कल मतगणना

Fri Nov 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल: मध्यप्रदेश के विजयपुर और बुधनी विधानसभा उपचुनाव के लिए कल सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच मतगणना होगी और इसके लिए तैयारियां अब लगभग पूरी हो चुकी हैं। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्योपुर जिले के विजयपुर और […]

You May Like