चिंतन शिविर गुजरात को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का अवसर: पटेल

गांधीनगर, (वार्ता) गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गुरुवार को तीर्थस्थल सोमनाथ में राज्य सरकार के 11वें चिंतन शिविर का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह चिंतन शिविर गुजरात की विकास की छलांग को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए सामूहिक एवं सर्वग्राही चिंतन करने का अवसर प्रदान करता है।

श्री पटेल ने कहा कि जनकल्याण और लोकसेवा, यही सरकार का ध्येय मंत्र है और एक अदने कर्मचारी से लेकर मंत्री तक सभी उस दिशा में अहर्निश कार्यरत हैं। इस तीन दिवसीय चिंतन शिविर में ऐसे कार्यों को और अधिक श्रेष्ठ और सफल कैसे बनाया जाए, इस पर सामूहिक मनोमंथन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक प्रणाली में जनप्रतिनिधि, अधिकारी और कर्मयोगी सभी साथ मिलकर परिवार की भावना के साथ एकजुट होकर कार्य करते हैं तो कैसे बेहतर परिणाम मिलते हैं, इसे हमने चक्रवात जैसी प्राकृतिक आपदा के समय सामूहिक ताकत के जरिए सिद्ध किया है।

मुख्यमंत्री ने इस संदर्भ में कहा कि चिंतन शिविर का सच्चा मर्म यही है कि यदि आपदा के समय सभी लोग एकजुट होकर काम कर सकते हैं, तो रोजाना के कामकाज में भी टीम भावना के साथ जनता की भलाई और हित में साथ मिलकर काम होना चाहिए। उन्होंने व्यक्तिगत जीवन में भी चिंतन के लाभ बताते हुए कहा कि सभी लोगों को चिंतन की आदत डालनी ही चाहिए और दिन के अंत में पूरे दिन के कार्यों का आत्ममंथन-चिंतन भी होना चाहिए। इसके परिणामस्वरूप हमारी वाणी, आचरण, व्यवहार और कामकाज की पद्धति में जो बदलाव आएगा, वह ‘स्व’ और समाज के हित के लिए उपयोगी होगा।

श्री भूपेंद्र पटेल ने मंत्रियों और अधिकारियों को प्रेरणा देते हुए कहा कि तीन दिवसीय चिंतन शिविर में सभी एक होकर, साथ मिलकर ऐसा चिंतन करें जिससे एक ऐसी प्रशासनिक सुशासन व्यवस्था सुनिश्चित हो जिसमें जनता को कोई तकलीफ न हो और न ही कोई दुविधा रहे। उन्होंने अधिकारियों को अपने विभागीय कार्यों में अपनेपन के भाव से पूरी ईमानदारी के साथ जनहित के लिए कर्तव्यरत रहने की सीख देते हुए कहा कि हमने एक ऐसी कार्यपद्धति विकसित की है जिसमें किसी कार्य को लेकर हमारे पास आने वाले व्यक्ति या जनसामान्य को संतोष होना चाहिए, यदि उसका काम नहीं हो सकता, तो भी विनम्रता और विवेक के साथ हम उसे ना कह सकते हैं। चिंतन शिविर के माध्यम से इस कार्यपद्धति को बनाए रखने पर भी चिंतन-मंथन होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई चिंतन शिविर की इस परंपरा में निरंतर नए सोपान गढ़ने में मंत्रियों, अधिकारियों और पदाधिकारियों सहित सभी लोगों से प्राप्त सहयोग की भी सराहना की।

चिंतन शिविर 2024 के सहभागियों को संबोधित करते हुए राज्य के मुख्य सचिव राज कुमार ने कहा कि यह चिंतन शिविर अमृत काल में आयोजित हो रहा है। चिंतन एक लगातार चलने वाली प्रक्रिया है। कार्य के साथ उद्देश्य को जोड़ने से काम और अधिक आनंददायक और परिणाम-उन्मुख बन जाता है।

मुख्य सचिव ने चिंतन शिविर में शामिल अधिकारियों से अपेक्षा व्यक्त करते हुए कहा कि कर्मयोग ही विकास का पर्याय है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के ‘विकसित भारतएट2047’ के आह्वान को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री श्री पटेल के मार्गदर्शन में विकसित गुजरात के ध्येय को सिद्ध करने के लिए चिंतन शिविर के निष्कर्षों को समाज की अंतिम पंक्ति तक ले जाना आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि चिंतन शिविर के 11वें संस्करण में ‘लर्निंग एक्सपीरियंसेज’ (सीखने के अनुभव) का एक नया आयाम जुड़ा है। स्थानीय स्तर पर सहभागिता बढ़ाकर ‘वर्कर नहीं, परन्तु लीडर’ के दृष्टिकोण से संकल्प सिद्ध हो सकता है। प्रशासनिक सुधार प्रभाग के प्रधान सचिव हारित शुक्ला ने तीन दिवसीय चिंतन शिविर की रूपरेखा प्रस्तुत की और सभी का इस शिविर में स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा 2003 में शुरू किया गया चिंतन शिविर लक्ष्य केंद्रित विचार की दिशा में ले जाता है। पहले के चिंतन शिविरों के मनोमंथन से आज प्रशासनिक तंत्र द्वारा राज्य में अनेक योजनाओं का सफल क्रियान्वयन संभव हो पाया है।

इस 11वें चिंतन शिविर के शुभारंभ अवसर पर वित्त मंत्री कनुभाई देसाई सहित राज्य सरकार के मंत्री, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सलाहकार डॉ. हमसुख अढिया, अपर मुख्य सचिवगण, विभिन्न विभागों के प्रमुख, जिला कलेक्टर और जिला विकास अधिकारियों के साथ कई उच्च अधिकारी मौजूद रहे।

 

Next Post

यादव आज करेंगे संभाग और जिलों के प्रमुख अधिकारियों से चर्चा

Fri Nov 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 22 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी संभागों और जिलों के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा करेंगे। आधिकारिक जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ यादव सुबह भोपाल से महाराष्ट्र […]

You May Like