अमेरिकी नागरिकों के जीवनसाथी को भी मिलेगी नागरिकता, बाइडेन ने बनायी योजना

वाशिंगटन 19 जून (वार्ता) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अमेरिकी नागरिकों से विवाहित अवैध अप्रवासियों को भी देश की नागरिकता प्रदान करने के प्रस्ताव की घोषणा की है।

 

मीडिया रिपोर्टोँ में कहा गया है कि अमेरिकी नागरिकों के जीवनसाथी के लिए श्री बाइडेन की यह योजना मानवीय आव्रजन प्रणाली का समर्थन करने के उनके अभियान को सुदृढ़ कर सकता है।

 

बाइडेन प्रशासन के अधिकारियों ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति की यह योजना गत 17 जून की अवधि तक कम से कम 10 वर्षों से देश में निवास कर रहे अनुमानित 500,000 जीवनसाथी के लिए खुला होगा। अमेरिकी नागरिक माता-पिता के 21 वर्ष से कम आयु के लगभग 50,000 बच्चे भी पात्र होंगे।

 

उन्होंने कहा कि अमेरिका पहले से ही उन अप्रवासियों के लिए नागरिकता का मार्ग प्रदान करता है, जो अमेरिकियों से विवाहित हैं और वीजा पर कानूनी रूप से देश में प्रवेश करते हैं , हालांकि अधिकांश मामलों में अवैध रूप से देश में प्रवेश किये लोगों को कानूनी रूप से वापस आने की अनुमति देने से पहले वर्षों के लिए अमेरिका छोड़ना पड़ता है। नयी योजना में जीवनसाथी और उनके बच्चे विदेश यात्रा किए बिना स्थायी निवास के लिए आवेदन कर सकेंगे, जिससे संभावित रूप से लंबी प्रक्रिया और परिवार का अलगाव समाप्त हो जायेगा।

 

अधिकारियों ने कहा कि जिन लोगों का आपराधिक इतिहास रहा है वे इस योजना के पात्र नहीं होंगे। योजना का क्रियान्वयन आने वाले महीनों में शुरू हो जायेगा और संभावित लाभार्थियों में से अधिकांश मैक्सिको के लोग होंगे।

Next Post

दिल्ली में मंगलवार रात का तापमान 55 वर्ष बाद सबसे अधिक

Wed Jun 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 19 जून (वार्ता) राष्ट्रीय राजधानी में जारी भीषण गर्मी के बीच वर्ष 1969 के बाद से जून में मंगलवार रात सबसे गर्म रात दर्ज की गई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को यह […]

You May Like