उपार्जन के पहले धान का स्टॉक, वीडियो लीक के बाद कलेक्टर का एक्शन
जबलपुर: मझौली तहसील के अंतर्गत खबरा में निशिका वेयरहाउस में उपार्जन के पहले ही धान के ढेर लगे होने का वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद एसडीएम सिहोरा द्वारा वेयरहाउस की जांच की गई,जिसका प्रतिवेदन कलेक्टर को सौंपा गया। प्रतिवेदन प्रस्तुत होने के रिपोर्ट में पाया गया कि उपार्जन के पूर्व वेयरहाउस पर भंडारण की स्थिति को देखते हुए नियम विरुद्ध तरीके से उपार्जन पूर्व धान को डंप करने को लेकर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने निशिका वेयरहाउस को ब्लैकलिस्टेड करने के नोटिस जारी करने का निर्देश दिए हैं।
विदित है कि धान खरीदी के लिए बनाए गए 86 उपार्जन केंद्रों में तहसील मझौली के खबरा में निशिका वेयरहाउस का 74 वां नंबर है, जहां पर वृताकार सेवा सहकारी संस्था खंड का द्वितीय उपार्जन केंद्र खोला गया है। जहां उपार्जन शुरू होने से पहले ही धान डंप होने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। जिसकी सूचना लगते ही एसडीएम सिहोरा श्री रूपेश सिंघई द्वारा खरीफ उपार्जन वर्ष 2024-25 अंतर्गत तहसील मझौली में स्थित उपार्जन कार्य के लिए प्रस्तावित निशिका वेअर हाउस, खबरा की जांच की गई थी। जांच के दौरान मौके पर उक्त वेअरहाउस के संचालक, ग्राम कोटवार एवं कृषक उपस्थित रहे।
250 क्विंटल धान के दो ढेर
जांच में वेयर हाउस के बाजू से दक्षिण दिशा की ओर दो बड़े धान के ढेर पाए गए। निरीक्षण के दौरान वेयर हाउस के पास धान के लगभग 200 से 250 क्विंटल के दो बड़े ढेर पाये गये हैं। जांच के दौरान मौजूद कृषक कौशल प्रसाद ने बताया कि उनके द्वारा ही डंप की गई है। साथ ही कहा कि जिस भूमि में धान के ढेर डंप किए गए है वह भूमि उनके स्वयं की है। मौके पर पटवारी एवं आर.आई. के द्वारा बताया गया कि भूमि पटवारी अभिलेख अनुसार खसरा नं 106/1 जो कि कौशल प्रसाद पिता मूरतलाल के नाम पर दर्ज है एवं खसरा नं 106/2 रकबा 0.40 हैक्टेयर अंतर्गत वेयर हाउस स्थित है।
भंडारण की स्थिति को देखकर हुई कार्यवाही
समर्थन मूल्य पर उपार्जन शुरू होने से पहले ही धन को वेयरहाउस में पहुंचा देना नियम विरुद्ध है। जबकि धान की खरीदी शुरू होने के बाद किसान द्वारा बुक किए गए स्लॉट के माध्यम से ही धान को वेयरहाउस में तक पहुंचाया जाता है,जिसकी खरीदी की जाती है। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने पहले से धान भंडारण की स्थिति देखते हुए उक्त वेयर हाउस के ब्लैक लिस्टेड करने का नोटिसि जारी करने के निर्देश दिये हैं।
शाखा प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने उपार्जन केन्द्रों के निर्धारण के संबंध में संपन्न हुई बैठक में अधिकारियों को धान उपार्जन के दृष्टिगत प्रत्येक वेयर हाउस का निरीक्षण करने के निर्देश दिये है, ताकि किसानों को भविष्य में किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने मनसकरा सिहोरा स्थित आशी वेयर हाउस में पहले से ही चावल रखा हुआ पाये जाने पर वेयर हाउस कॉर्पोरेशन के शाखा प्रबंधक कैलाश चौहान को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश भी बैठक में दिये। इस वेयर हाउस को श्री चौहान के प्रतिवेदन के आधार पर ही खरीदी केन्द्र बनाया गया था। बैठक में कलेक्टर श्री सक्सेना ने कहा कि मझौली में धान उपार्जन के केन्द्र बढ़ाये जायें।जहां कहीं भी लापरवाही पाई जाती है तुंरत कार्यवाही करें।