मुंबई 04 अक्टूबर (वार्ता) इजराइल और ईरान के बढ़ते तनाव के बीच चीन के प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा से जारी बिकवाली के कारण शेयर बाजार के धराशायी होने से पिछले चार दिन में निवेशकों के 16 लाख करोड़ रुपये से अधिक डूब गए।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले चार कारोबारी दिवस में 4147.67 अंक टूट गया। यह 26 सितंबर को 85,836.12 अंक रहा लेकिन इसके बाद लगातार जारी बिकवाली से यह शुक्रवार को 81,688.45 अंक पर आ गया। सेंसेक्स की इस भारी गिरावट ने निवेशकों को भारी नुकसान पहुँचाया और उनके 1626691.48 करोड़ रुपये डूब गए।
बीएसई की कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 26 सितंबर को 4,77,16,290.02 करोड़ रुपये रहा था लेकिन लगातार चार दिन गिरावट पर रहने के कारण शुक्रवार को यह 1626691.48 करोड़ रुपये कम होकर 4,60,89,598.54 करोड़ रुपये पर आ गया।
You May Like
-
2 days ago
इंदौर में सूदखोर से परेशान महिला ने जहर खाया
-
6 months ago
यादव ने नाना पटोले के बयान पर पलटवार किया
-
2 months ago
कारगिल युद्ध पर पाक की स्वीकारोक्ति के मायने