अरविंदो अस्पताल में बड़ा घोटाला, पुलिस जांच में जुटी
नवभारत न्यूज़
इंदौर. सांवेर रोड स्थित अरविंदो अस्पताल में फर्जी नियुक्तियों के जरिए करीब 90 लाख रुपए के गबन का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. अस्पताल के एचआर विभाग ने इसकी शिकायत बाणगंगा थाने में की है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने 150 से 200 फर्जी अस्थाई कर्मचारियों की नियुक्ति दिखाकर करीब 90 लाख रुपए का घोटाला किया है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.
बाणगंगा थाना प्रभारी सियाराम गुर्जर ने बताया कि अस्पताल के प्रबंधक नीरज सेन ने थाने पहुंच कर पुलिस को बताया कि अस्पताल के एचआर विभाग में कार्यरत वैभव पोरे और हिमांशु ठाकुर ने अन्य साथियों के साथ मिलकर फर्जी नियुक्तियों के जरिए बड़ी धोखाधड़ी को अंजाम दिया है. इस दौरान आरोपियों ने 1 जनवरी 2024 से अब तक ऐसे फर्जी कर्मचारियों के नाम पर वेतन निकाला जिन्होंने कभी अस्पताल में काम ही नहीं किया. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरु की है.
नीरज सेन ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन भी इस मामले में अपने स्तर पर आंतरिक जांच कर रहा है. जिससे यह भी पता चल सके कि दोनों आरोपियों के साथ इस साजिश में कौन कौन शामिल थे.
शिकायतकर्ता की अपील
शिकायतकर्ता ने दोषियों के खिलाफ पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है और कहा है कि ऐसे मामलों से संस्थान की विश्वसनीयता पर सवाल उठता है.
आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी
बाणगंगा थाना प्रभारी सियाराम गुर्जर ने इस मामले में बताया कि मामले में जांच की जा रही है. जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी, फिलहाल सबूत जुटाए जा रहे हैं.