दो गुटों में मारपीट, डेढ दर्जन से ज्यादा लोग हुये घायल
जमीन की नापजोख के दौरान हुआ विवाद, भारी पुलिस बल पहुंचा
नवभारत न्यूज
रीवा, 20 नवम्बर, जमीनी विवाद में निपनिया मोहल्ले में दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें दोनों पक्षों से लगभग डेढ दर्जन लोग घायल हुये है. जानकारी लगते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौैके पर पहुंचा और घायलों को उपचार हेतु संजय अस्पताल भेजा वहीं दोनों पक्ष के कई लोगों को थाना लाया गया जिनसे पूछताछ की जा रही है. घटना थाना सिटी कोतवाली क्षेत्रांतर्गत निपनिया मोहल्ले में आज दोपहर की है.
मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नं. 3 निपनिया निवासी मुस्लिम सोनू की निपनिया पुल के पास 84 डिसमिल जमीन है हाईकोर्ट के निर्देश पर पटवारी व आरआई की टीम मौके पर उक्त जमीन की नापजोख करने पहुंची. इसी बीच वहीं पडोस के उमेश कुशवाहा अपने परिजनों के साथ पहुंच गये और पूछताछ करने लगे तब पटवारी टीम व मुस्लिम सोनू ने कहा कि आप लोग यहां से जाये आपका कोई काम नही है बस इसी बात पर दोनों पक्ष के लोगों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया और मारपीट होने लगी दोनों पक्षों के कई लोगों को इससे चोटें आई किसी की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुची और विवाद को शांत कराया तब तक एक पक्ष से दर्जन भर व दूसरे पक्ष से आठ लोग घायल हो चुके थे पुलिस ने स्थिति को नियत्रण में लिया और सभी घायलों को उपचार हेतु संजय अस्पताल भेजा. पुलिस दोनों पक्ष के कई लोगों को पूछताछ के लिये थाने लायी है.
इनका कहना
पहले पक्ष से मुस्लिम सोनू का कहना है कि निपनिया पुल के पास हमारी 84 डिसमिल जमीन है और हाईकोर्ट के आदेश पर आज पटवारी व आरआई की टीम नापजोख करने आई थी. इसी बीच उमेश कुश्वाहा आधा सैकडा लोगों के साथ आये और हमारे लडकों के ऊपर हमला कर दिया. घटना में आठ लोग घायल हुये है. उनके पास कथित रूप से कटटा पिस्टल सब थे. हालांकि मौजूद पटवारी व आरआई की टीम ने उनको मना किया और जाने को कहा पर वे नही माने उनकी पहले से ही मारपीट करने की योजना थी.
इनका कहना
दूसरे पक्ष के उमेश कुशवाहा का कहना है कि नदी के किनारे उनकी भी चौहददी की भूमि है और नापजोख के दौरान वह ये देखने आये थे कि कही उनकी जमीन भी न नपा ली जाये पर सोनू व उनके लडके हम लोगों को वहां से भगाने लगे और इसी बात पर विवाद बढा और हमारे साथ साथ जमकर मारपीट की गयी. जिसमें दर्जन भर लोगों को चोटें आई है. इनका कहना है कि सरकारी जमीन को दबाकर चौहददी ज्यादा नपाने की योजना थी इसलिये हम लोगो को भगा रहे थे.