सीरिया में अमेरिकी हवाई हमलों में मिलिशिया के पांच सदस्य मारे गए

दमिश्क 20 नवंबर (वार्ता) पूर्वी सीरिया में मंगलवार को अमेरिकी हवाई हमलों में ईरान समर्थित मिलिशिया के पांच सदस्य मारे गए और कई अन्य घायल हो गए।

सीरिया की मानवाधिकार वेधशाला ने यह जानकारी दी है।

ब्रिटेन स्थित निगरानी समूह ने बताया कि अमेरिकी युद्धक विमानों ने डेयर एज़-ज़ोर प्रांत के अल-कुरियाह रेगिस्तान में सैन्य जमावड़ों को निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि हमले तब हुए जब ईरान समर्थक मिलिशिया द्वारा दागा गया रॉकेट उत्तरपूर्वी सीरिया के अल-हसाका प्रांत के ग्रामीण इलाकों में एक अमेरिकी ठिकाने के पास गिरा।

इस बीच वेधशाला ने कहा कि डेयर एज़-ज़ोर में अल-उमर तेल क्षेत्र बेस के अंदर एक अमेरिकी सैन्य ठिकाने पर अज्ञात स्रोत के रुक-रुक कर विस्फोट सुनाई दिए।

वेधशाला के अनुसार अमेरिकी लड़ाकू विमानों को कई गांवों के ऊपर से उड़ते हुए देखा गया जो इराकी सीमा के पास डेयर एज़-ज़ोर के ग्रामीण इलाकों में मायादीन शहर तक पहुँच गए। किसी अतिरिक्त हताहत की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं मिली।

 

Next Post

नासिक से 840 टन प्याज की चौथी खेप दिल्ली पहुंची

Wed Nov 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, (वार्ता) प्याज की कीमतों में स्थिरता लाने के प्रयासों के अंतर्गत सरकार ने नैफेड के जरिए 840 टन और प्याज नासिक से रेल रेक के जरिए दिल्ली मंगवाया है। उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों […]

You May Like

मनोरंजन