पुलिस ने स्कूली बच्चों को किया जागरूक 

भोपाल, 19 नवंबर. बाल अधिकार सप्ताह के अंतर्गत अयोध्या नगर पुलिस और मीत संस्थान की संयुक्त टीम द्वारा तुलसी कान्वेंट स्कूल परिसर में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर दसवीं और ग्यारहवीं कक्षा के बच्चों को बाल अधिकार, बाल सुरक्षा, सायबर क्राइम, पोक्सो एक्ट समेत विभिन्न विषियों पर विस्तार से जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया गया. हेड कांस्टेबल आशीष श्रीवास और मीत संस्थान से रेखी श्रीधर ने बच्चों को मोबाइल का उपयोग करते समय सावधानी बरतने, पॉक्सो कानून के अंतर्गत आने वाले अपराधों की जानकारी दी. बच्चों को बताया गया है कि किसी भी प्रकार का अपराध होने पर उन्हें चुप रहने के बजाए परिजन और पुलिस को जानकारी देनी चाहिए. मोबाइल फोन पर महापुरुषों की जीवन सर्च कर पढऩे और ज्ञान अर्जित करने की सलाह दी गई है.

Next Post

मंगलवार को हुआ हनुमान जी महाराज का अभिषेक 

Tue Nov 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत बागली। इंदौर नागपुर नेशनल हाईवे पर करनावद के निकट बारी नाका के जंगल में प्राचीन हनुमान प्रतिमा स्थल पर दिन प्रतिदिन दर्शनार्थीयो की भीड़ बढ़ रही है। यहां पर मंगलवार को विशेष पूजन के साथ नया […]

You May Like