जम्मू कश्मीर में पर्यटन को मिल रहा है बढ़ावा

नयी दिल्ली 24 जुलाई (वार्ता) केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने जम्मू कश्मीर में शांति होने का हवाला देते हुये आज राज्यसभा में कहा कि राज्य में 2.11 करोड़ से अधिक पर्यटक एक वर्ष में गये हैं।

श्री राय ने सदन में प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न के उत्तर में कहा कि राज्य में शांति का माहौल है जिससे पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हुयी है। इसके साथ ही राज्य स्वच्छता पर भी ध्यान दिया जा रहा है और पर्यावरण का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। किसी भी तरह की मंजूरी पर्यावरण को ध्यान में रखते हुये ही दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पर्यावरण पर संभावित प्रभाव का आंकलन किया जाता है। राज्य प्रशासन और केन्द्रीय गृह मंत्रालय का स्पष्ट निर्देश है कि किसी भी तरह की मंजूरी पर्यावरण को ध्यान में रखते हुये ही दी जाये।

Next Post

संवैधानिक संस्थाओं के अध्यक्ष पद भरे जाने की मांग

Wed Jul 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 24 जुलाई (वार्ता) तृणमूल कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद ने बुधवार को लोकसभा में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग और राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के रिक्त अध्यक्ष के […]

You May Like