नयी दिल्ली 24 जुलाई (वार्ता) केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने जम्मू कश्मीर में शांति होने का हवाला देते हुये आज राज्यसभा में कहा कि राज्य में 2.11 करोड़ से अधिक पर्यटक एक वर्ष में गये हैं।
श्री राय ने सदन में प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न के उत्तर में कहा कि राज्य में शांति का माहौल है जिससे पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हुयी है। इसके साथ ही राज्य स्वच्छता पर भी ध्यान दिया जा रहा है और पर्यावरण का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। किसी भी तरह की मंजूरी पर्यावरण को ध्यान में रखते हुये ही दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पर्यावरण पर संभावित प्रभाव का आंकलन किया जाता है। राज्य प्रशासन और केन्द्रीय गृह मंत्रालय का स्पष्ट निर्देश है कि किसी भी तरह की मंजूरी पर्यावरण को ध्यान में रखते हुये ही दी जाये।