सतना/अमरपाटन – सिविल अस्पताल अमरपाटन में पदस्थ लेब टेक्नीशियन के साथ 85 हज़ार रुपये की ठगी का मामला आया सामने,पीड़ित पहुंचा थाने की शिकायत।
ठगों ने सरकार की पीएम आवास योजना के नाम पर सिविल अस्पताल में पदस्थ कर्मचारी लेब टेक्नीशियन के व्हाट्सएप पर पहले एक एप भेजी, एप स्टाल करते ही हैकर ने मोबाइल किया हैक , उसकी सिम बंद कर सिम को ई सिम में किया कन्वर्ट , जिसके बाद खाते से 85 हज़ार रुपये का हैकर ने किया फ्रॉड , पीड़ित लेब टेक्नीशियन अजय सुमन पहुंचे थाने की घटना की शिकायत, पुलिस मामले की जांच में जुटी।