जीपीएस ट्रेकिंग सिस्टम से होगी पैनी निगरानी

ईव्हीएम परिवहन में इस्तेमाल 771 वाहनों पर लगेगा जीपीएस ट्रेकिंग सिस्टम

जबलपुर:लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट मशीनों को एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाने में इस्तेमाल किये जाने वाले प्रत्येक वाहन पर जीपीएस आधारित व्हीकल ट्रेकिंगसिस्टम लगाया जायेगा। इन वाहनों में मतदान दलों एवं सेक्टर अधिकारियों द्वाराउपयोग में लाये जाने वाले वाहन भी शामिल रहेंगे।  जीपीएस ट्रेकिंग सिस्टम से ऐसे प्रत्येक वाहन के मूवमेंट पर लगातार नजर रखी जायेगी जिनका इस्तेमालकिसी भी प्रकार से ईव्हीएम और व्हीव्हीपेट मशीनों के परिवहन में किया जा रहा है।  जिले में ऐसे कुल 771 वाहनों में जीपीएस आधारित व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम लगाया जायेगा, जिनका इस्तेमाल ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट मशीनों के परिवहन में किया जायेगा।
किस विस मेें कितने वाहन
जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार लोकसभा निर्वाचन के जिले के विधानसभा क्षेत्र पाटन के 27, बरगी के 33, जबलपुर पूर्व एवं जबलपुर केंट के 15-15,जबलपुर उत्तर के 14, जबलपुर पश्चिम के 18, पनागर के 29 तथा विधानसभा क्षेत्र सिहोरा के ऐसे 33 वाहनों में जीपीएस लगाया जायेगा जिनका इस्तेमाल किसी न किसी प्रकार से ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट मशीनों को एक स्थान से दूसरे स्थान लाने-ले जाने में किया जायेगा। इसके साथ ही ईव्हीएम मशीनों के स्थानांतरण में प्रयुक्त 8 वाहनों एवं मतदान दलों को मतदान केंद्र तक ले जाने एवं वापस लाने में उपयोग किये जाने वाले  579 वाहनों पर भी जीपीएस ट्रेकिंग सिस्टम लगाया जायेगा।

Next Post

सेना के ट्रक से कंटेनर के टकराने के बाद चालक फंसा

Thu Apr 11 , 2024
ग्वालियर: सेना के ट्रक से कंटेनर के टकराने के बाद पुलिस ने एक घंटे की मशक्कत के बाद ट्रक की बॉडी से चालक को निकालकर जान बचाई। सेना के ट्रक और कंटेनर के बीच में फंसे चालक का अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। यह मुरार थाना क्षेत्र के […]

You May Like