एक्सीडेंट में घायल युवक की मौत 

भोपाल, 14 नवंबर. मिसरोद इलाके में एक्सीडेंट में घायल हुए एक युवक की अस्पताल में मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल टक्कर मारने वाले वाहन का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार शुभम पाल (24) सतलापुर मंडीदीप का रहने वाला था. वह मिसरोद इलाके में प्रायवेट काम करता था. बीती 9 नवंबर की शाम को बाइक से घर लौट रहा था, तभी समरधा के पास उसका एक्सीडेंट हो गया. राहगीरों ने उसे इलाज के लिए मंडीदीप अस्पताल पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने के कारण एम्स अस्पताल के लिए भेज दिया. एम्स अस्पताल में शुभम की मौत हो गई. अस्पताल प्रबंधन ने बागसेवनिया थाने को मर्ग नोट करवाया था. जांच के दौरान पता चला कि घटनास्थल मिसरोद इलाके में आता है, इसलिए डायरी मिसरोद थाने भेजी गई थी. मिसरोद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल टक्कर मारने वाले वाहन का पता नहीं चल पाया है.

0000000000

हार्ट अटैक आने से जेलबंदी की मौत

भोपाल, 14 नवंबर. केंद्रीय जेल में बंद एक बंदी की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई. गांधी नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. जानकारी के अनुसार राजकुमार नामदेव (45) आदमपुर छावनी थाना बिलखिरिया का रहने वाला था. उसे गंभीर आपराधिक मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. बुधवार को अचानक राजकुमार के सीने में दर्द उठा था, जिसके बाद जेल प्रबंधन ने उसे इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल भेजा. हमीदिया में इलाज के दौरान राजकुमार की मौत हो गई. प्रारंभिक तौर पर हार्ट अटैक आना बताया जा रहा है, लेकिन मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही हो पाएगा.

Next Post

रात 10 से सुबह 6 बजे तक बदला रहेगा ट्रैफिक 

Thu Nov 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 14 नवंबर. भोपाल मेट्रो रेल परियोजना के तहत बोर्ड आफिस चौराहा से डीबी सिटी मॉल के बीच मेट्रो स्टेशन के पास रोड निर्माण का कार्य किया जा रहा है. इसके तहत आगामी 16 नवंबर तक रात […]

You May Like