श्रीलंका में संसदीय चुनाव के लिए मतदान शुरू

कोलंबो, 14 नवंबर (वार्ता) श्रीलंकाई संसदीय चुनाव के लिए मतदान पूरे दक्षिण एशियाई देश में मतदान केंद्र खुलने के बाद गुरुवार सुबह स्थानीय समय 7:00 बजे शुरू हुआ।

इसमें 8,000 से अधिक उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिसमें 1.7 करोड़ से अधिक पात्र मतदाता भाग ले रहे हैं।

श्रीलंकाई संसद में 225 सीटें हैं, बहुमत की सरकार बनाने के लिए 113 सीटों की आवश्यकता होती है।

यह चुनाव राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके की नेशनल पीपुल्स पावर (एनपीपी) और उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों दोनों के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। डिसनायके ने श्रीलंका के लिए एक परिवर्तनकारी एजेंडे का वादा किया है, जिसके लक्ष्यों को आगे बढ़ाने के लिए एक ठोस संसदीय बहुमत की आवश्यकता है।

देश में मतदान आज शाम चार बजे बंद हो जाएगा।

Next Post

महू पुलिस ने पकड़े दो चेन स्नेचर

Thu Nov 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दो लाख का मंगलसूत्र लेकर भागे थे आरोपी इंदौर: महू कोतवाली पुलिस ने चेनक स्नेचिंग के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 25 ग्राम सोने का मंगलसूत्र जब्त कर आरोपियों से पूछताछ की […]

You May Like