*विरांगना झलकारी जयंती महोत्सव को लेकर झलकारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे पानसेमल*
*आयोजन को भव्य बनानें को लेकर समाजजनों से की चर्चा*
पानसेमल।अखिल भारतीय वीरांगना झलकारी महासंघ द्वारा झलकारी जयंती के उपलक्ष्य में 22 नवम्बर से 1 दिसम्बर तक झलकारी जयंती महोत्सव सप्ताह मनाया जाएगा, इसके व्यापक प्रचार हेतु महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश महावर कोली,राष्ट्रीय महासचिव दिनेश वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र विनोदिया एवं सम्भागीय अध्यक्ष ओमप्रकाश धीमान बड़वानी जिले के दौरे पर दिनांक 8 नवम्बर को बड़वानी जिले की ठीकरी तहसील के ग्राम केरवा, बड़वानी,पानसेमल, मोरतलाई, खेतिया आदि क्षेत्रों में पहुंचे जहां कोली समाज जनों की बैठकें लेकर झलकारी महोत्सव को सफल बनाने की अपील की गई,उन्होंने बताया की कोली/कोरी समाज ने इतिहास में शासक समाज के रूप में भी अपनी पहचान बनाई थी और अस्तित्व को बरकरार रखने के लिए भी विस्तृत चर्चा की गई।जानकारी देते हुए अखिल भारतीय वीरांगना झलकारी महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महादेव वर्मा एवं बड़वानी जिला अध्यक्ष गंगाराम वर्मा ने बताया कि स्वतंत्रता संग्राम की अमर नायिका वीरांगना झलकारी बाई की स्मृति को चिरस्थाई बनाने हेतु महासंघ के पदाधिकारियों ने बैठकें लेकर जानकारी दी।
इस अवसर पर मोतीराम सांवले, महादेव वर्मा,महेन्द्र सिंह सुनेर, देवबंद निकुम,राजेन्द्र बनोधिया, अनूप सांवले,संजय सांवले,ललित सोनीस सहित अन्य मौजूद रहे।