बाड़े की झोपड़ी में सजा था जुआ फड़, आठ पकड़ाए

जबलपुर: गढ़ा पुलिस ने महेशपुर राजीव गांधी स्कूल के पास बंटा बाबा के बाड़े की एक झोपड़ी में सजे जुआ फड़ पर छापा मारते हुए आठ जुआरियों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से नगदी रूपए जब्त किए गए।

गढ़ा टीआई नीलेश दोहरे ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर महेशपुर राजीव गांधी स्कूल के पास बंटा बाबा के बाड़े में स्थित एक झोपड़ी में दबिश दी गई जहां ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे ऋषभ उर्फ  पली पाल निवासी गुरूद्धारे के सामने मदनमहल, सुजल सोनकर निवासी कुम्हार मोहल्ला गोरखपुर, नमन खत्री निवासी हाथीताल कालोनी गोरखपुर, सागर हिरानी निवासी महेशपुर सरकारी स्कूल के सामने गढ़ा, अंकुश रजक निवासी इंद्रानगर गुप्तेश्वर गोरखपुर, नितिन सेन निवासी देवीनगर छुई खदान, जतिन राजपूत निवासी बचई मूर्तिकार के पास गुप्तेश्वर गोरखपुर, नवनीत विश्वकर्मा निवासी महेशपुर गढ़ा को पकड़ा। जिनके पास से पुलिस ने ताश के 52 पत्ते एवं तीन हजार 960 रूपये जप्त करते हुये उनके खिलाफ जुआं एक्ट के तहत कार्यवाही की।

Next Post

19 करोड़ वसूलने पहुंचा भोपाल

Sat Nov 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like

मनोरंजन