ईडी छापेमारी मुझे बदनाम करने का सुनियोजित षड़यंत्र :बघेल

रायपुर/10 मार्च (वार्ता) छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल ने दावा किया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अधिकारियों को मेरे निवास से कुछ नहीं मिला है और सोमवार की छापेमारी प्रतिशोध के तहत तथा मुझे बदनाम करने का सुनियोजित षड़यंत्र था।

श्री बघेल ने सोमवार को कहा कि मेरे घर की तलाशी में मंतूराम और पुनीत गुप्ता के बातचीत की पेन-ड्राइव मिली है। उन्होंने कहा कि रमन सिंह के पुत्र अभिषाक सिंह के कंपनी के बांड पेपर मिला है। सीएम मैडम वाली फाईल पड़ा हुआ था, जिनका नाम सुनते ही उन्होंने छोड़ दिया यह पेपर नहीं ले गये।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को बदनाम करने की कोशिशें हो रही है। यह छापेमारी मुझे बदनाम करने का सुनियोजित षड़यंत्र था।

श्री बघेल ने कहा कि ईडी की यह छापेमारी प्रतिशोध के तहत की गई है। हम लोग यहां संयुक्त परिवार में रहते है। साथ ही हमारा व्यवसाय किसानी है। हम 140 एकड़ में खेती करते है। हमारे पास जो पैसा घर में है वह खेती और डेयरी व्यवसाय की आय का पैसा मिला है। हम लोग के पास से सिर्फ 33 लाख मिला है। ईडी द्वारा नोट गिनने की मशीन मंगाई गई ताकि मीडिया में प्रचारित हो की नोट गिनने की मशीन आयी बहुत पैसा मिला होगा। हमारे घर में जो सोना, गहने थे उसका पूरा हिसाब था उसे नहीं ले गये। जो कैश था उसका पूरा हिसाब है।

उन्होंने कहा कि मैंने विधानसभा में सवाल पूछा छापा मार दिया गया। इससे स्पष्ट होता है कि विधानसभा में सवाल पूछना गलत हो गया है। कवासी लखमा ने सवाल पूछा तो उनको जेल में डाल दिये। शराब घोटाले की जांच तीन साल से चल रही है अभी फाइनल रिपोर्ट तक समिट नही कर पाये है। विधानसभा में प्रश्न पूछा तो मेरे यहां छापेमारी हो गयी। सीडी कांड में मुझे बरी कर दिया गया तो भाजपा इससे बौखला गयी। जब बरी हुआ तो एक ही चीज मैंने कहा सत्यमेव जयते।

कांग्रेस नेता ने कहा कि आज जिस प्रकार की कार्रवाई हुयी है इससे पता चलता भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) किसी भी सीमा तक जा सकती है। भाजपा के पास कुछ करने को नही है। देश में विपक्ष को परेशान और प्रताड़ित करने के लिये ऐसी हरकते करती है। पूर्व मुख्यमंत्री के यहां ईडी छापा मारने आयी है और कुछ घंटो में छापा समाप्त हो जाये तो समझ जाना चाहिये कि कुछ नही मिला। ईडी सिर्फ बदनाम करने के लिये आयी थी। प्रदेश और देश की जनता जान चुकी है।

श्री बघेल ने कहा कि जिस प्रकार से मुझे एआईसीसी महासचिव एवं पंजाब का प्रभार दिया गया है इससे भाजपा घबरा गयी है। विधानसभा में सवाल भी पूछा इसलिये भाजपा बौखला गयी है और कार्रवाई के लिये भेज दिया। केवल बदनाम और षडयंत्र करना भाजपा का चरित्र है। ईडी सिर्फ परेशान करने के लिये आयी थी।

Next Post

रुपया 33 पैसे लुढ़का

Mon Mar 10 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई 10 मार्च (वार्ता) नॉन-डिलीवरेबल फॉरवर्ड (एनडीएफ) बाजार में डॉलर की मजबूत मांग के दबाव में आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 33 पैसे लुढ़ककर 87.29 रुपये प्रति डॉलर रह गया। वहीं, इसके पिछले कारोबारी दिवस रुपया […]

You May Like

मनोरंजन