मोबाइल और 20 हजार रुपये छीने थे
आरोपियों में 2 बाल अपचारी शामिल
भोपाल, 27 अक्टूबर. ऐशबाग पुलिस ने क्रिकेटर और उसके दोस्त के साथ मारपीट कर कीमती मोबाइल फोन और 20 हजार रुपए नकदी छीनने वाली युवती समेत कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में 2 बाल अपचारी शामिल हैं. पुलिस ने पांच हजार रुपए नकद और मोबाइल फोन समेत कुल 50 हजार का माल बरामद कर लिया है. पुलिस के मुताबिक अमित कुमार शर्मा (23) क्रिकेटर है और कर्मवीर नगर, निजामुद्दीन कालोनी पिपलानी में रहता है. उसकी महिला मित्र खुशी उर्फ खुशबू देवी वर्मा ऐशबाग में रहती है. खुशी मूलत: रीवा की रहने वाली है. पिछले दिनों खुशी की नाबालिग सहेली ने अमित को फोन करके बताया कि खुशी की तबीयत खराब है. अमित कुमार रात को अपने दोस्त आशीष कुमार को लेकर ओला कैब से खुशी के घर पहुंचा, जहां तीन लड़के मिले. उन्होंने खुशी से मिलने पर ऐतराज करते हुए दोनों के साथ गाली-गलौज करने लगे. उसके बाद अमित और उसके दोस्त को तीनों लड़के और खुशी ओला कार से लेकर परवलिया स्थित एक ढाबा लेकर पहुंचे. यहां उन्होंने दोनों के शराब पिलाई. उसके बाद तीनों लड़कों ने अमित के साथ मारपीट की और एटीएम से पैसे निकलवाए. लड़कों ने दोनों दोस्तों से करीब 20 हजार रुपए नकद और तीन मोबाइल फोन छीन लिए. बाद में कैरियर कालेज ग्राउंड के पास उन्हें कार से उतारकर भाग निकले. नाबालिग समेत पांच आरोपी गिरफ्तार पुलिस ने इस मामले में आरोपी खुशी उर्फ खुशबू देवी वर्मा (22), मोहम्मद कैफ (18) निवासी इंद्रा नगर टीला जमालपुरा, आरिस खान (19) निवासी काजीकैंप समेत नाबालिग सहेली और बालक को गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी खुशी ने पुलिस को बताया कि उसने अपने मित्रों के साथ मिलकर अमित कुमार और उसके दोस्त के साथ मारपीट की और रुपये तथा मोबाइल चोरी कर लिए थे.