-24 घंटे में सीधी पुलिस ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई
-80 हजार रूपये कीमती 200 लीटर अवैध शराब जप्त
नवभारत न्यूज
सीधी 9 अप्रैल। पुलिस ने अवैध शराब पर प्रहार करने के लिए 24 घंटे तक विशेष अभियान चलाते हुए 200 लीटर अवैध शराब जप्त किया।पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविन्द्र वर्मा (भापुसे) के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी अरविंद श्रीवास्तव, समस्त अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के मार्गदर्शन में तथा समस्त थाना/चौकी प्रभारी के नेतृत्व मे आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सीधी पुलिस टीम ने अवैध अंग्रेजी,देशी प्लेन व हांथ भट्ठी महुआ शराब के विक्रेताओं के ऊपर कार्यवाही करते हुये 200 लीटर शराब जप्त करते हुये लंबे समय से फरार 78 वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया। बताते चलें कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्येनजर निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण मतदान संपन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविन्द्र वर्मा द्वारा अवैध शराब विक्रेताओं एवं लंबे समय से फरार वारंटियों के उपर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। जिस तारतम्य जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये मुखबिर के बताये स्थान पर मौके से रेड कार्यवाही की गई जो कुल 200 लीटर अंग्रेजी, देशी मदिरा प्लेन व हांथ भट्ठी शराब कुल कीमत 80 हजार रूपये की मिली जिसके रखने एवं बिक्री करने संबंधी वैध दस्तावेज चाहा गया जो आरोपियों द्वारा कोई वैध कागजात पेश नही किया गया जो आरोपियों का यह कृत्य धारा आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय अपराध पाये जाने से समक्ष गवाहान उपरोक्त शराब जप्त कर कब्जे पुलिस लिया जाकर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।
फरार वारंटियों पर चला अभियान –
वही मुखविर सूचना के आधार लंबे समय से फरार आरोपियों पर कार्यवाही करते हुये विगत 24 घंटे में 16 स्थाई वारंटी, 33 गिरफ्तारी वारंटी एवं 29 जमानतीय वारंटियों की कुल 78 वारंटी की तामिली की जाकर न्यायालय पेश किया गया है।उपरोक्त समस्त कार्यवाही में जिले के समस्त पुलिस बल का सराहनीय योगदान रहा।