जलेबी की दुकान पर मिला 25 हजार का इनामी आरोपी

भोपाल पहुंची जोधपुर पुलिस ने दबोचा
भोपाल:राजस्थान की जोधपुर पुलिस ने भोपाल के पिपलानी स्थित एक जलेबी की दुकान से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी एनडीपीएस एक्ट के मामले में फरार चल रहा था. उसके खिलाफ दो स्थाई वारंट भी जारी थी. जोधपुर पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था. हालांकि इस मामले में स्थानीय पिपलानी पुलिस को भनक तक नहीं लगी. जानकारी के अनुसार कालूराम बेनीवाल उर्फ केडी पुत्र नेताराम जाट (30) मूलत: ग्राम केरली नाडी, सालवा कल्ला, थाना डागियावास जिला जोधपुर पूर्व राजस्थान का रहने वाला है. वह वर्ष 2020 में स्थानीय थाने डागियावास में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के मामले में फरार चल रहा था.

इसके अलावा आम्र्स एक्ट के प्रकरणों में उसके खिलाफ स्थाई वारंट जारी थी. वर्ष 2011 से लेकर अब तक आरोपी के खिलाफ कुल 8 गंभीर अपराध जोधपुर के विभिन्न थानों में दर्ज हैं. पुलिस आयुक्त जोधपुर ने आरोपी की गिफ्तारी पर पच्चीस हजार का इनाम घोषित कर रखा था. आरोपी की तलाश में लगी पुलिस टीम को पता चला कि वह अलग अलग राज्यों में मिठाई की दुकान पर काम करते हुए फरारी काट रहा था. वह मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करता और परिजनों से भी संपर्क नहीं रखता है. फरार काटने के लिए साथ काम करने वाले और दोस्तों की मदद लिया करता था. इसी बीच पुलिस को पता चला कि आरोपी इन दिनों भोपाल के पिपलानी थानांतर्गत सोनागिरी स्थित एक जलेबी की दुकान पर काम कर रहा है. जोधपुर पुलिस की एक टीम भोपाल पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर ले गई.

Next Post

झारखंड में उदीयमान सूरज को अर्घ्य देने के साथ ही छठ महापर्व संपन्न हो गया

Fri Nov 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रांची, 08 नवंबर (वार्ता) झारखंड में उदीयमान सूरज को आज अर्घ्य देने के साथ ही छठ महापर्व संपन्न हो गया। रांची में छठ व्रतियों ने विभिन्न घाटों पर प्रचलित परंपराओं के मुताबिक उगते सूर्य को अर्घ्य दिया। […]

You May Like

मनोरंजन