ग्वालियर: पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने ग्वालियर में नागपंचमी पर अपनों पर ही निशाना साधा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को अपने करीबी आस्तीन के सांपों से बचने की सलाह दी है। यह नसीहत उन्होंने यहाँ कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान दी। सिंह के बयान का पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने समर्थन किया है तो वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने चुप्पी साध ली है। ये तीनों नेता आज ग्वालियर में ही हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के बयान ने अपनी ही पार्टी के अंदर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान उन्हें ऐसी सलाह दी है, जिसके बाद कांग्रेस पार्टी के अंदर आस्तीन के सांपों की तलाश शुरू हो गई है।क्या राजनीति में भी आस्तीन के सांप होते हैं ? यह सवाल दिग्विजय सिंह के दिए हुए बयान के बाद खड़ा हो गया है। ग्वालियर में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उन्हें नाग पंचमी के मौके पर एक बड़ी सलाह दे डाली। दिग्विजय सिंह ने मुलाकात के दौरान उनसे कहा कि आज नाग पंचमी है, सब लोग नाग की पूजा करो, लेकिन आस्तीन के सांपों से सचेत रहो।
पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने किया समर्थन
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को उनके बयान से दूरी बनाते हुए चुप्पी साधनी पड़ी। वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने दिग्विजय सिंह के बयान का समर्थन किया है। उसके साथ ही उनके बयान को साधने की कोशिश भी की है। उनका कहना है कि कांग्रेस पार्टी देश की सबसे मजबूत और पुरानी पार्टी है हमारा निष्ठावान कार्यकर्ता आज भी हमारे साथ खड़ा है जो लालच, फरेब और निजी स्वार्थ के लिए दूसरी पार्टी में गए हैं जो विचार भी कर रहे हैं। हमारी पार्टी में वापसी करने का उनके लिए पार्टी में अब कोई जगह नहीं है।
बीजेपी ने कसा तंज
दिग्विजय सिंह के बयान के बाद भाजपा को बड़ा मुद्दा मिल गया है। बीजेपी ने भी नाग पंचमी पर उनके दिए बयान के जरिये बड़ा तंज कांग्रेस पार्टी पर कसा है। बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता ब्रजराज सिंह का कहना है कि दिग्विजय ने शायद बयान सही दिया है और अब कांग्रेस पार्टी को अपने कार्यकर्ताओं के बीच इस बात की तलाश करनी चाहिए कि आखिर नाग कौन है ? और कौन आस्तीन का सांप है ?