जहां सिग्नल की आवश्यकता, वहीं है गायब

दोपहर के वक्त रोज लग रहा जाम

जबलपुर: सदर वार मेमोरियल मार्ग पर बने 2 टीटीआर चौराहा काफी महत्वपूर्ण चौराहा है। इसके एक छोर पर शिवाजी ग्राउंड मार्ग तो दूसरे छोर पर तीसरे पुल की ओर मार्ग गया है। यह सदर बाजार के लिए मुख्य रास्ता है। लोगों की समस्या यह है कि चौराहे पर सिग्नल नहीं लगा है। जिससे रोजाना हजारों लोग बिना सिग्नल के ही चौराहा पार करने को मजबूर हैं। इस वजह से यहां सड़क हादसे भी बढ़ गए हैं। ट्रैफिक सिग्नल न होने के कारण लोगों को ट्रैफिक नियम तोड़कर चलती हुई सड़क पार करनी पड़ती है। इससे गाड़ी चलाने वालों के साथ-साथ पैदल यात्री दोनों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। सड़क नियमों को तोड़ने पर ट्रैफिक पुलिस के जवानों द्वारा कारवाई भी नहीं की जाती है।

स्कूल छूटने के समय हालात अराजक
2 टीटीआर चौराहे पर हर रोज दोपहर स्कूलों के छुटने के दरमियान लंबा जाम देखने को मिलता है। इस चौराहे से रोजाना हजारों की संख्या में लोग सदर और सिविल लाइन रोड की तरफ जाते हैं। यह चौराहा सदर के मेन एंट्री पर बना है, लेकिन इसके बाद भी इसमें सिग्नल नहीं बनाया गया है। जिसके कारण रोजाना हजारों लोगों को मजबूरन ट्रैफिक नियम तोड़कर जाना पड़ता है। इससे एक्सिडेंट का खतरा तो बढ़ा ही रहता है साथ ही वाद विवाद की स्थिति भी निर्मित हो जाती है। वहीं चौथे पुल मार्ग पर चल रहा नॉर्मल ट्रैफिक भी डिस्टर्ब होता है। एक गलत गाड़ी के क्रॉस करने से एकसाथ हजारों गाड़ियां प्रभावित होती हैं।

Next Post

फ्रॉड फोन कॉल से पीएनजी और एमपीईबी के नाम धोखाधड़ी

Thu Nov 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email झारखंड यूपी बिहार के ठग एमपी में लगा रहे सेंध क्राइम डिपार्टमेंट और साइबर सेल की तकनीक को भी बता रहे धता उज्जैन: हेलो कौन बोल रहे हैं जी …क्या आपने अवंतिका गैस का बिल भुगतान कर […]

You May Like