नवभारत न्यूज
खंडवा। शहर का ऐसा कोई मोहल्ला या गली नहीं है, जहां आवारा कुत्ते न हो। शहर के सडक़ों से लेकर छोटे से छोटे गली मोहल्ले में इनका आतंक चल रहा है। जो हर दिन हर मोहल्ले-गली में किसी न किसी को काटते जरुर है। लगातार इन आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। शहर के खानशाहवाली स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी भी आवारा कुत्तों से परेशान है । इस क्षेत्र में इन कुत्तों का आतंक इस कदर है कि घर की दहलीज पर ही आवारा कुत्ते झुंड बनाकर दिन भर बैठे रहते हैं। दिन में ही अगर अनजान व्यक्ति घर के पास से निकले तो उस पर उसके पीछे लग जाते हैं यहां तो दिन की बात है रात में क्या होता होगा इस बात से समझा जा सकता है। इसको लेकर नगर निगम में भी शिकायत की गई लेकिन कोई हल नहीं निकला ।
क्षेत्र के निवासी इरफान ने बताया कि नगर निगम के अधिकारियों को शिकायत करने के बाद भी वह कोई हल नहीं निकल पा रहे हैं। घर में बड़े बुजुर्गों से लेकर छोटे बच्चे भी हैं, घर के बाहर निकलने में दहलीज पर कतार बंद होकर कुत्ते दिन भर आतंक मचाते रहते हैं इसको लेकर वह 181 पर शिकायत दर्ज करवाएंगे। वही बात की जाए नगर निगम की तो जिम्मेदार नगर निगम इस ओर जरा भी ध्यान नहीं दे रहा है।
वाहनों के पीछे दौड़ते है
शहर की गली मोहल्लों में आवारा कुत्तों का झुंड देखा जा सकता है। कई चौक-चौराहें में कुत्तों का झुंड आक्रमक होता है जो बाइक सवार, पैदल राहगीर या चारपहिया वाहनों के पीछे दौड़ते हैं, इसकी वजह से कई बार दुर्घटना का शिकार भी होते हैं। यह हाल शहर व ग्रामीण अंचल दोनों जगहों में है। लगातार बढ़ रहे कुत्तों के हमले को लेकर लोगों का यह कहना है कि अपशिष्ट को लेकर कुत्तों में लड़ाईया होती रहती है और यह आक्रमक रवैया अपनाने लगते है और धीरे-धीरे इनका आक्रमक रवैया लोगों के खिलाफ में भी देखने को मिलता है और परिणाम स्वरूप डाग बाइट के मामले बढ़ते है। यदि जल्द ही इनके नियंत्रण के लिए प्रभावी कदम नहीं उठाया गया तो स्थिति और भी बिगड़ सकती है ।