गुना, 09 अप्रैल मध्यप्रदेश के गुना में कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतेन्द्र सिंह ने 16 बदमाशों को जिलाबदर करने के आदेश जारी किए हैं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार कलेक्टर श्री सिंह ने आदतन अपराधियों देवेन्द्र रघुवंशी, मोरबाई कंजर, मनोज रघुवंशी, मक्सूद खां, धर्मेन्द्र तोमर, रमेश सपेरा, सुखप्रताप उर्फ कल्ला रघुवंशी, गोलू उर्फ गौरव शर्मा को छह माह के लिए तथा सत्या उर्फ सतीश सोनी, जीतू उर्फ जितेन्द्र यादव, सीताराम गुर्जर, भानु उम्मेद सिंह जाटव, भैयालाल अहिरवार, जालम सिंह किरार, महीपाल जाट पुत्र सुरेश जाट, दिनेश मेहतर को एक वर्ष के लिए जिलाबदर करने के आदेश मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम की धाराओं के तहत कल जारी किये हैं।
इन बदमाशों के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई पुलिस अधीक्षक गुना से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर लोक शांति एवं जन सुरक्षा को देखते हुए की हैं। जिलाबदर अवधि में ये सभी बदमाश गुना और इसके आसपास के जिलों की राजस्व सीमा से बाहर रहेंगे।