* थाना कमर्जी में आरोपी के खिलाफ पहले से दर्ज हैं आधा दर्जन अपराध
नवभारत न्यूज
कमर्जी 5 नवंबर।घर का दरवाजा तोडकर चोरी करने वाले आरोपी को कमर्जी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर चोरी गया शत प्रतिशत मशरुका बरामद किया।आरोपी के ऊपर पूर्व में थाना कमर्जी में लगभग आधा दर्जन अपराध कायम है। पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी कमर्जी उनि पवन सिंह के नेतृत्व में कमर्जी पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़कर चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गया मशरूका जप्त किया। पुलिस के अनुसार फरियादी जग्यसेन रजक पिता स्व. जगमोहन रजक उम्र 66 वर्ष निवासी करूईखाड़ ने थाना कमर्जी दिनांक 03 नवंबर 2024 को थाना उपस्थित आकर इस आशय की रिपोर्ट लेख कराया की दिनांक 02 नवंबर 2024 को मैं तथा मेरी पत्नी एवं लडका पतोहू खाना पीना खाकर घर का दरवाजा बंद करके सो रहे थे ।रात को लगभग 1 बजे मेरी पत्नी जगी तो देखी की घर का दरवाजा खुला है। तब मेरी पत्नी ने घर के अंदर जाकर देखी तो पेटी नहीं थी ।पेटी के अंदर एक नग मंगल सूत्र, एक जोड़ी झुमका, एक जोड़ी कर्धनी, एक नग पैजेहर, 11 नग मनचली तथा 5000 रुपये नगदी था। आस पड़ोस सभी काफी पता तलास किया जो नहीं मिला। मुझे शंका है की कोई अज्ञात चोर मेरे घर मे घुस करअंदर रखा समान चोरी कर ले गया है जिसका कुल कीमती 80,000 रुपये है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कमर्जी मे धारा 305(1) एवं 331(3) भारतीय न्याय संहिता का अपराध कायम किया जाकर विवेचना मे लिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुये मुखविर सूचना के आधार पर कई संदेहियों को पुलिस अभिरक्षा मे लिया जाकर पूंछताछ की गयी जिसमे सुरेंद्र उर्फ ज्वाला पटेल पिता शिवबालक पटेल निवासी करुईखांड थाना कमर्जी जिला सीधी ने घटना कारित करना स्वीकार किया तथा कब्जे से प्रकरण का चोरी गया समस्त मसरूका सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी कुल कीमती 80 हजार रुपये जप्त कराया जिसे समक्ष गवाहों के जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।उपरोक्त समस्त कार्रवाई में थाना प्रभारी कमर्जी उनि पवन सिंह, सउनि विनोद त्रिपाठी, आरक्षक नीरज, मुकेश एवं सतीश का सराहनीय योगदान रहा।