शहर के फेंके जा रहे कचरे से थोक सब्जी मंडी व्यापारियों की बढ़ी परेशानी 

 

* मड़रिया वाय पास में बायोमेडिकल वेस्ट के साथ फेंके जा रहे मृत मवेशी और कचरा में आग लगाने से जहरीले धुएं दूषित हो रहा वातावरण

 

 

नवभारत न्यूज

सीधी 5 नवंबर।शहर के मड़रिया बाईपास के समीप खुले में संचालित थोक सब्जी मंडी के व्यवसायियों की मुसीबतें नगर पालिका द्वारा शहर के कचरे फेंके जाने के बाद बढ़ गई है। सब्जी मंडी के समीप ही देर रात में नगर पालिका के कचरा वाहन पहुंचते हैं और कचरा गिराकर लौट आते हैं। कचरे के ढेर में काफी मात्रा में बायोमेडिकल वेस्ट भी फेके जा रहे हैं। वहीं मृत मवेशियों को ठिकाने लगाने का अड्डा भी यह स्थल बना दिया गया है। नगर पालिका के सफाई कर्मियों द्वारा फेंके जा रहे कचरे के ढ़ेर में आग भी लगाई जाती है। जिसके चलते यहां धुंआ ही धुंआ नजर आने लगता है। चर्चा के दौरान थोक सब्जी मंडी के कारोबारियों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि एक तो बिना सुविधा के ही वह कई सालों से खुले आसमान के नीचे अपना कारोबार कर रहे हैं उन्हें नगर पालिका की ओर से व्यवस्थित थोक सब्जी मंडी उपलब्ध कराने में लगातार हीलाहवाली की जा रही है। वहीं दूसरी ओर थोक सब्जी मंडी के समीप शहर का कचरा एवं मृत मवेशी के फेंके जाने से यहां का समूचा वातावरण दूषित हो चुका है। विडंबना यह है कि नगर पालिका के सफाई कर्मचारी फेंके गए कचरे के ढ़ेर में आग भी रोजाना लगाते हैं जिसके चलते यहां जहरीली गैस का धुुंआ भी फैल रहा है जो स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक है। थोक सब्जी मंडी के कारोबारियों का कहना था कि संभवत: नगर पालिका के वाहन रात करीब 11 बजे शहर का कचरा लेकर आते हैं और यहां फेंककर चले जाते हैं। जिस स्थान पर थोक सब्जी मंडी का संचालन कई सालों से हो रहा है यहां सुबह से लेकर शाम तक सैकड़ों व्यापारी, किसान पहुंचते है। यहां फेंके गए कचरे में आग लगाने से जहरीले धुंआ के कारण लोगों का कारोबार कर पाना भी अब काफी मुश्किल हो चुका है। कारोबारियों का कहना था कि उनको सुविधायुक्त थोक सब्जी मंडी उपलब्ध कराने में भी नगर पालिका हीलाहवाली में लगी है और अब परेशान करने के लिए यहां कचरा फेंककर आग भी लगाया जा रहा है। जिससे सभी परेशान होकर आधे-अधूरे नवीन थोक सब्जी मंडी स्थल में चले जाएं।

 

फोटो नं.

बाक्स

 

विषैली गैस के कारण पूरा वातावरण दूषित हो रहा है : अमित

 

सब्जी-फल मंडी एसोसिएशन सीधी अध्यक्ष अमित गुप्ता गुड्डू ने बताया कि प्रशासन द्वारा लगातार सब्जी व्यापारियों और किसानों कि अनदेखी की जा रही है और किसी प्रकार के भी सुविधा वहां पर मुहैया नहीं कराई जा रही है। दबाव बनाया जा रहा है कि आप लोग आधी-अधूरी बनी सब्जी मंडी में शिफ्ट हो जाइए। हमें संदेह है कि इसी मानसिकता को लेकर जहां मंडी चल रही है वहां पर नगर पालिका द्वारा शहर भर के कचरे और मृत मवेशी को फेंक कर वहां पर आग लगाई जा रही है जिसके विषैली गैस के कारण पूरा वातावरण दूषित हो रहा है।

 

फोटो नं.

 

जहरीले धुआं के कारण लोग काफी परेशान हैं : इलियास

 

सब्जी-फल मंडी एसोसिएशन सीधी के वरिष्ट उपाध्यक्ष मो. इलियास खान पप्पू ने कहा कि व्यवस्थित थोक सब्जी मंडी बनकर तैयार है लेकिन सुविधाओं की कमी के चलते वहां कारोबार कर पाना संभव नहीं है। मजबूरी में व्यवसायी खुले आसमान के नीचे अपना व्यवसाय कर रहे हैं। उसमें भी कचरा फेंककर आग लगाए जाने से अब भारी समस्या खड़ी हो गई है। जहरीले धुआं के कारण लोग काफी परेशान हैं।

 

फोटो नं.

 

कचरा फेंककर लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी गई :मुन्नू

 

सब्जी-फल मंडी एसोसिएशन सीधी के वरिष्ट उपाध्यक्ष मुन्नू जायसवाल का कहना है कि शहर में सालों से खुले आसमान के नीचे एकांत में थोक सब्जी मंडी का अस्थाई रूप से संचालन हो रहा है। किसी तरह सब्जी मंडी का निर्माण शुरू हुआ लेकिन उसमें जो आवश्यक सुविधाएं चाहिए वह नहीं हैं। मजबूरी में व्यवसायी जहां व्यवसाय कर रहे हैं वहां भी कचरा फेंककर लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी गई हैं।

 

फोटो नं.

 

कचरे में काफी मात्रा में बायो मेडिकल वेस्ट भी है : राजेश

 

सब्जी-फल मंडी एसोसिएशन सीधी के कोषाध्यक्ष राजेश कुशवाहा ने बताया कि

थोक सब्जी मंडी के अभाव में सभी व्यवसायी एवं यहां आने वाले किसान काफी परेशान हैं। प्रशासन द्वारा खुले में जो स्थान दिया गया था उसमें सालों से व्यवसाय किया जा रहा था। अब नगर पालिका द्वारा यहां शहर का कचरा एवं मृत मवेशियों को फेंककर आग लगाने से जहरीला धुंआ चारों तरफ फैला हुआ है। कचरे में काफी मात्रा में बायो मेडिकल वेस्ट भी हैं जो कि काफी घातक हैं। ऐसे में कचरा फेंकना बंद किया जाए।

 

फोटो नं.

 

इनका कहना है

 

नगर पालिका द्वारा शहर के कचरा निस्तारण का टेण्डर रिमकी कम्पनी को मिला था। लेकिन रिमकी कम्पनी द्वारा कचरे का उठाव नही करने के कारण समस्या हो रही है। अभी मैं अवकाश में थी । जल्द ही कचरे को लेकर हो रही समस्या का जल्द निराकरण का प्रयास किया जायेगा।

 

मिनी अग्रवाल

सीएमओ

नगर पालिका परिषद सीधी

Next Post

मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान

Tue Nov 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 05 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों का आज का तापमान इस प्रकार रहा । शहर अधिकतम न्यूनतम ( डिग्री सेल्सियस में ) भोपाल …………32.0……….16.6 इंदौर …………. 32.9……….18.9 ग्वालियर……….32.4……….16.6 जबलपुर………..31.8……….16.0 रीवा ……………31.6……….16.8 सतना ………….32.4……….18.6 Total 0 […]

You May Like

मनोरंजन