प्रदेश की सबसे बड़ी आदर्श गौशाला का निरीक्षण

ग्वालियर: मध्य प्रदेश पशुपालन विभाग के प्रमुख सचिव श्री रमेश ने ग्वालियर के मुरार स्थित लाल टिपारा में मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी आदर्श गौशाला का दौरा किया। इस गौशाला का प्रबंधन श्रीकृष्णायन देसी गौ संरक्षण संगठन द्वारा किया जा रहा है। इसे राज्य में गौ संरक्षण और गौसेवा के एक प्रमुख केंद्र के रूप में जाना जाता है। यहाँ लगभग 10,000 से अधिक गायों की देखभाल की जाती है।

दौरे के दौरान श्री रमेश ने गौशाला में गायों की देखभाल, प्रबंधन और स्वच्छता की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने गोबर से जैव-सीएनजी उत्पादन की 100 टन क्षमता वाली नई परियोजना को भी समझा। सबपर्यावरण-संरक्षण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। इस परियोजना के तहत, गोबर का सही उपयोग कर जैव-सीएनजी का उत्पादन किया जा रहा है, जो न केवल पर्यावरण के अनुकूल है बल्कि ऊर्जा उत्पादन का भी एक स्थायी स्रोत है।

Next Post

आरआरकेट में पकड़ाया फर्जी पोस्टमास्ट

Tue Nov 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email राजेद्र नगर पुलिस आरोपी से कर रही है पूछताछ इंदौर:राजेद्र नगर स्थित संवेदनशील क्षेत्र आरआरकेट के पोस्ट ऑफिस में एक फर्जी पोस्टमास्टर पहुंचा जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. […]

You May Like