घायलों के उपचार के लिये रामनगर पहुंची एम्स के डाक्टरों की टीम

नैनीताल, 04 नवंबर (वार्ता) उत्तराखंड के अल्मोड़ा भीषण सड़क हादसे में घायलों का उपचार ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम करेगी। टीम हेलीकाप्टर के माध्यम से रामनगर पहुंच गयी है।

रामनगर के मरचूला में सोमवार सुबह एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो कर गहरी खाई में जा गिरी थी। इसमें 36 लोगों की मौत हो गयी जबकि 24 अन्य घायल हो गये।

गंभीर रुप से घायल 15 लोगों को रामनगर जबकि पांच को सल्ट के देवायल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे में गंभीर घायलों को एयर लिफ्ट करने के निर्देश दिये थे।

इसी के तहत चार गंभीर घायलों को एयर लिफ्ट किया गया जिनमें से तीन को एम्स ऋषिकेश और एक घायल को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर रामनगर अस्पताल में भर्ती घायलों के उपचार के लिये एम्स के विशेषज्ञ चिकित्सकों की एक टीम को रामनगर भेजा गया है। यह टीम रामनगर अस्पताल पहुंच गयी है।

वहीं मुख्यमंत्री के साथ ही कैबिनेट मंत्री और अल्मोड़ा सोमेश्वर से विधायक रेखा आर्य ने इस हादसे में गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने अधिकारियों को घायलों की हरसंभव मदद करने के निर्देश दिये हैं।

 

Next Post

कनाडा में हिन्दू मंदिर पर हुए खालिस्तानी समर्थकों का हमला निंदनीय : विहिप

Mon Nov 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 04 नवंबर (वार्ता) विश्व हिंदू परिषद ने कनाडा में हिन्दू मंदिर पर खालिस्तानी समर्थकों द्वारा किया गया हमले की निंदा की है और कहा कि इस बारे में भारतीय दूतावास की ओर से सूचना दिये […]

You May Like