धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज
जबलपुर: मकान बेचने का प्रलोभन देकर वृद्ध से 6 लाख रूपए हड़प लिए गये। गढ़ा पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक प्रेम कुमार श्रीवास 70 वर्ष निवासी सागर कालोनी धनवंतरीनगर ने लिखित शिकायत की कि वह शासकीय पेंशनर है। अशोक कुमार भाटिया 61 वर्ष निवासी सैनिक सोसायटी शक्तिनगर जो स्वंय आशीष कलेक्शन (फर्म) के नाम से मदनमहल स्टेशन रोड में अपने पुत्र शनि उर्फ आषीश भाटिया के साथ रेडिमेड कपड़ों की क्रय विक्रय की दुकान चलाता है।
अशोक कुमार भाटिया द्वारा उसे मकान बेचने का प्रलोभन देते हुये कहा कि मै पावन भूमि सैनिक सोसायटी स्थितं मकान नम्बर 179 दो मंजिला मकान का एक मात्र स्वामी हॅॅू, मुझे अपना मकान बेचना है वर्तमान में रूपये की अत्यंत आवश्यकता है आप मेरा मकान 10 लाख रूपये में खरीद लो। अशोक कुमार भाटिया ने उसे मकान बेचने का प्रलोभन देकर धोखाधड़ी कर 6 लाख रूपये लेकर हड़प लिये है, रूपये वापस मांगने पर नहीं दे रहा है।