बाइक और ट्रक की भिड़ंत में युवक की मौत, दोस्त घायल

उज्जैन। बडऩगर मार्ग धरम बड़ला के पास सोमवार रात में ट्रक-बाइक की भिड़ंत हो गई। बाइक पर 2 युवक सवार थे। एक की उपचार के दौरान मौत हो गई। दूसरे को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने मंगलवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम कराया है।

चिंतामण थाना पुलिस ने बताया कि रात में धरम बड़ला के पास जैन मंदिर के सामने ट्रक ने बाइक सवार 2 युवको को टक्कर मार दी थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों के नाम नरेन्द्र पिता बाबूलाल राठौर 25 वर्ष और पवन निवासी ग्राम सुनेरा इंगोरिया सामने आये। कुछ देर बाद अस्पताल में भर्ती नरेन्द्र की मौत हो गई। आज सुबह पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि नरेन्द्र अंवतिका अस्पताल में बिलिंग का काम करता था। रात में दोस्त पवन के साथ बाइक से घर लौट रहा था। पवन का रिश्ता तय हुआ चुका था। दिसंबर में शादी थी, परिवार तैयारियों में लगा था, नरेन्द्र की मौत से परिवार के खुशियों का माहौल गमगीन हो गया है। पुलिस ने दुर्घटना के बाद ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू की है।

Next Post

ओबीसी, एसटी-एससी के हक छीन कर मुसलमानों को देना चाहती हैं विपक्षी पार्टी: रविशंकर

Tue Nov 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 12 नवंबर (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा है कि मुसलमानों को आरक्षण दिये जाने के मुद्दे पर कांग्रेस, महाविकास अघाड़ी और इंडिया समूह वोट बैंक की खातिर अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), अति पिछड़ा, […]

You May Like