एस पी की कार औऱ बाइक में भिड़ंत, एक की मौत

अनूपपुर। जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें जिले के पुलिस अधीक्षक की गाड़ी और एक बाइक के बीच हुई जोरदार भिड़ंत में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर घायल है। घायल का इलाज अनूपपुर जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक की गाड़ी का चालक भी घायल बताया जा रहा है। हादसा अनूपपुर जिला मुख्यालय से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर अनूपपुर से अमरकंटक की ओर जा रही रोड पर हुआ।

 

तेज रफ्तार में थे दोनों वाहन

जानकारी के मुताबिक, हादसे का शिकार बाइक और पुलिस अधीक्षक की गाड़ी दोनों ही काफी तेज रफ्तार में थे। जिससे अनियंत्रित होकर बाइक सवार और कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। पुलिस अधीक्षक के वाहन का सामने का हिस्सा टूट गया है, जबकि बाइक भी काफी दूर जाकर गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही शहडोल जोन के ए डी जी पी भी जिला अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली।

 

पुलिस की ओर से नहीं आया कोई बयान

हादसे के बाद पूरे अस्पताल को पुलिस ने चारों ओर से घेर लिया है। मीडिया को इस मामले से अभी तक दूर रखा जा रहा है। अभी तक इस मामले को लेकर पुलिस की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है। जानकारी के अनुसार, बाइक सवार पुष्पराजगढ़ थाना राजेंद्रग्राम के ग्राम पड़री के निवासी बताए जा रहे हैं, जो अपने किसी निजी काम से अनूपपुर जा रहे थे।

Next Post

युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद

Mon Jul 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सतना, 08 जुलाई (वार्ता)मध्यप्रदेश के सतना जिले के कोलगवां थाना क्षेत्र के मटेहना गांव में 24 वर्षीय एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार आज ग्रामीणों ने बताया कि […]

You May Like