बुजुर्ग बन रहे अपराधियों का सॉफ्ट टारगेट

 पुलिस के पास चेहरे हैं, ठग नहीं, वृद्ध महिलाओं को बनाया था निशाना, गोल्ड लेकर थमा दिए थे स्टील

 जबलपुर: चोर-लुटेरों के निशाने पर वृद्ध महिलाएं है, अपराधियों के लिए बुजुर्ग सॉफ्ट टारगेट बन चुके है। आए दिन अपराधी बुजुर्गों को टारगेट करते हुए वारदातें कर रहे फरार हो जा हैं और पुलिस हवा में ल_ घुमा रही हैं। 18 अक्टूबर को एक साथ दो वृद्ध महिलाओं के साथ ठगी हुई। राह चलते महिलाओं को रोककर उन्हें डराने के बाद उनसे सोने के जेवरात उतरवा लिए गए और कागज में लपेट कर असली जेवर स्वयं रखकर कागज में लपेट कर नकली स्टील का कड़ा थमा कर रफूचक्कर हो गए। लार्डगंज, मदनमहल पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज की। सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले तो आरोपित उसमें कैद हो गए। पुलिस ने खोजबीन की लेकिन हाथ खाली है। पुलिस के पास अब वारदातोंं को अंजाम देने वाले आरोपियों के चेहरे तो है परंतु आरोपित नहीं हैं। हालांकि पुलिस का दावा है कि जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जायेगा।

खुद को पुलिस बताकर की है ठगी
गाडी साईड में लगाओ, हम पुलिस वालें है, चैकिंग कर रहे हैं, अपने जेवर उतारकर बैग के जेब में रखिये आज कल चोरियां बहुत हो रहीं हैं। यह शब्द ठगों के थे जिन्होंने  यह सनसनखी खेज वारदतें पुलिस वाले बनकर की है।
 मुखबिर तंत्र हुआ कमजोर
पुलिस का मुखबिर तंत्र कमजोर हो चुका है एक समय था जब वारदात होती थी तो थाने की पुलिस चंद घंटों मेंं आरोपित को दबोच लेती थी लेकिन अब ऐसा समय है जब थानों की पुलिस क्राइम ब्रांच या सीसीटीव्ही फुटेज के सहारे रहती है। जिसका अपराधी पूरा फायदा उठा रहे है।

केस 1
लार्डगंज थाने में श्रीमती माधुरी जयसवाल 69 वर्ष निवासी गणेश मण्डपम के पास कछपुरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। जब वह पति के साथ बाइक से दवाई लेने जा रही थी तब उनके साथ ठगी हुई।  सोने की चूडियां, सोने की अंगूठी ठग ले गए।
केस 2
इसी प्रकार मदमनहल थाने में अशोक कुमार चतुर्वेदी   75 वर्ष निवासी नव आदर्श कालोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई। वह पत्नी आशा चतुर्वेदी 68 वर्ष के साथ अपनी कार  से जा रहे थे तब ठगोंं ने रोककर उनकी पत्नी की  सोने की चैन लाकेट वाली लगभग ढाई तोला, प्लेन कड़े वजनी सवा तोला के 2 उतरवाकर  लेकर गए।

इनका कहना है
सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गए है कुछ फुटेज मिले है आरोपित कैमरो में कैद हुए है जिसके आधार पर आगे की तफ्तीश चल रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ जायेगा। बुजुर्ग जल्दी से डर जाते इसलिए जालसाज उन्हें टारगेट करते है जालसाजों का यह पैंतरा पुराना हैं, लोगोंं  को जागरूक होना होगा।
समर वर्मा, एएसपी, अपराध

Next Post

बिल्डिंग मेें चोरों का धावा

Mon Nov 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मशीनों के पार्ट्स, चांदी का सिक्का, विद्युत तार चोरी जबलपुर: ग्वारीघाट स्थित एक बिल्डिंग में चोरों ने धावा बोलते हुए मशीनों के पार्ट्स, चांदी का सिक्का, विद्युत तार समेत अन्य सामान पार कर दिया।पुलिस के मुताबिक अक्षत […]

You May Like