- 29 अक्टूबर से था लापता, तिलवारा थाने में दर्ज थी गुमशुदगी की
जबलपुर। भेड़ाघाट में लापता युवक की लाश उतराती मिली। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि मृतक 29 अक्टूबर से लापता था और तिलवारा थाने में उसकी गुमशुदगी भी दर्ज थी।
तिलवारा थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा ने बताया कि रांझी निवासी संपत जांगिड़ (36) वर्ष 29 अक्टूबर को सुबह घर से ग्वारीघाट जाने का बताकर निकला। लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा तो परिजन चिंतत हो गए। परिजनों ने पहले तो अपने स्तर पर पतासाजी की लेकिन जब कहीं कोई सुराग नहीं लगा तो वह सीधे थाने पहुंचे और पुलिस को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया इसके बाद पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी।
बाइक, कपड़े मिले तो रेस्क्यू शुरू हुआ-
जांच के दौरान पुलिस को संपत जांगिड़ की मोटर साइकल लावारिस हालत में तिलवारा घाट में मिली। वहीं घाट पर ही संपत के कपड़े भी मिले जिन्हे जप्त कर तिलवारा घाट से भेड़ाघाट तक रेस्क्यू शुरू हुआ। जिसके बाद संपत जांगिड़ का शव भेड़ाघाट के पंचवटी घाट नर्मदा नदी में उतराता मिला।
ओएफके कर्मी है मृतक
सूत्रों के मुताबिक मृतक आयुध निर्माणी खमरिया (ओएफके) के फिलिंग सेक्शन में पदस्थ था और मूलतः राजस्थान सीकर निवासी है। परिजन शव के संस्कार के लिए राजस्थान रवाना हो गए हैं।