मैं एक कप्तान और बल्लेबाज के रूप में विफल रहा:रोहित

मुबंई 03 नवंबर (वार्ता) न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि कप्तान तथा बल्लेबाज के रूप में वह विफल रहे और इस हार को पचा पाना आसान नहीं है।

रोहित ने कहा, “जाहिर तौर पर एक टेस्ट और श्रृंखला हारना कभी भी आसान नहीं रहता है। हमने अच्छी क्रिकेट नहीं खेली और हम इसे स्वीकार करते हैं। न्यूजीलैंड ने हमसे बहुत बेहतर क्रिकेट खेली। हमने बहुत गलतियां की और हम सभी को इसे स्वीकारना होगा।”

उन्होंने कहा, “हमने पहली पारी में स्कोरबोर्ड पर पर्याप्त रन नहीं बनाए, इसलिए हम खेल में पीछे थे। लेकिन यहां हमारे पास पहली पारी में 30 रनों की बढ़त थी और हमें लगा कि हम खेल में आगे हैं। यह लक्ष्य हासिल किया जा सकता था, हम और बेहतर कर सकते थे।”

उन्होंने शुभमन गिल, ऋषभ पंत और वॉशिंगटन सुंदर की तारीफ करते हुए कहा, “जब मैं बल्लेबाजी करने जाता हूं तो मेरे दिमाग में विशेष योजनाएं होती हैं, लेकिन इस श्रृंखला में परिणाम मेरे पक्ष में नहीं आया जो कि बेहद निराशाजनक है। (गिल, पंत और वॉशिंगटन) उन्होंने हमें बताया कि इस पिच पर कैसी बल्लेबाजी की जानी चाहिए। हम जानते हैं कि यहां कैसी बल्लेबाज़ी की जानी चाहिए लेकिन इस श्रृंखला में चीजें हमारे पक्ष में नहीं गईं। मैं कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों में अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दे पाया, जो मुझे परेशान करेगी। लेकिन हमने सामूहिक रूप से भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और यह सब हार के कारण बने।”

Next Post

मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतरे, रेल यातायात प्रभावित

Sun Nov 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शहडोल, 03 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के शहडोल और सिंहपुर स्टेशन के बीच पोण्डानाला के पास आज शाम गिट्टी से लदी एक मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके चलते रेल यातायात बाधित हो गया। रेलवे […]

You May Like