जनता से असंभव वादे करना उनके साथ भयानक धोखा: मोदी

नयी दिल्ली, 01 नवंबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आरोप पर पलटवार करते हुए शुक्रवार को कहा कि चुनाव जीतने के लिए जनता से ‘असंभव वादे’ करना आम लोगों के साथ ‘भयानक धोखा’ है।

श्री मोदी ने एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा,“कांग्रेस पार्टी इस बात को भली-भांति समझ रही है कि झूठे वादे करना तो आसान है लेकिन उन्हें सही ढंग से लागू करना कठिन या असंभव है। अभियान दर अभियान वे लोगों से ऐसे वादे करते हैं, जिन्हें वे भी जानते हैं कि वे कभी पूरा नहीं कर पाएंगे। अब, वे लोगों के सामने बुरी तरह बेनकाब हो गये हैं।”

उन्होंने कहा,“किसी भी राज्य को देख लें जहाँ आज कांग्रेस की सरकारें हैं – हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना। इन राज्यों में विकास गतिविधियां और सरकारी कोष की हालत बद से बदतर होती जा रही है। उनकी तथाकथित गारंटी अधूरी पड़ी है, जो इन राज्यों के लोगों के साथ एक भयानक धोखा है। ऐसी राजनीति के शिकार गरीब, युवा, किसान और महिलाएं होते हैं, जिन्हें न केवल इन वादों के लाभ से वंचित किया जाता है, बल्कि उनके लिए पहले से चलायी जा रहीं योजनाएं भी कमजोर पड़ जाती हैं।”

Next Post

दीवाली के बाद प्रदेश में ग्वालियर की हवा सबसे जहरीली

Fri Nov 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दीपावली में जम कर पटाखे चलाने के कारण ग्वालियर चंबल की आबोहवा खराब हो गई है। प्रदूषण का स्तर करीब तीन गुना तक बढ़ गया है। ग्वालियर के डीडीनगर […]

You May Like