होटल, टेंट हाउस, दुकान, कार व जेसीबी हुई राख
इंदौर. दिवाली के दिन शहर मे कई जगह आग लगने की घटना हो गई. कहीं भी किसी भी प्रकार की कोई जनहानी नहीं हुई. दिवाली को देखते हुए फायर ब्रिगेड की टीम पहले से मुस्तेद थी. आग लगने से होटल, टेंट हाउस से लेकर एक कार नगर निगम की जेसीबी व एक लकड़ी का पीठा जल गए. फायर ब्रिगेड के वाहन ने तुरंत आग पर काबू पाया. पुलिस जांच में जुटी. दिवाली की रात शहर में 12 से ज्यादा स्थानों में आग लगी जबकि तीन से ज्यादा वाहन आग की चपेट में आ गए. फायर ब्रिगेड के वाहनों ने सूचना मिलते ही आग पर काबू पाया. फायर ब्रिगेड सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह 6 बजे के लगभग जीएनटी मार्केट के एक लकड़ी पीठे में आग लग गई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने वहां पहुंच कर आग पर काबू पाया. इसी तरह बजरंग नगर में खड़ी नगर निगम एक जेसीबी में आग लग गई. जबकि जवाहर मार्ग पर एक कार में आग लग गई. फायर ब्रिगेड के सूत्रों ने बताया कि कार नम्बर एमपी 11 टीसी 5969 में आग लगने की सूचना मिली थी, कार में आग लगने से वह पूरी तरह से जलकर राख हो गई. कार में बैठा जैन परिवार को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ. इसी तरह नयापुरा मस्जिद के पास बने कारखाने में भी आग लगी थी.