ट्रक की टक्कर से मोटर साइकिल सवार दो युवकों की मौत, एक घायल

भिंड, 30 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के भिंड जिले में आज भिण्ड-ग्वालियर राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंद दिया। दुर्घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को ग्वालियर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

पुलिस सूत्रों के अनुसार भिंड जिले के गोरमी थाना क्षेत्र के सुकाण्ड गांव का रहने वाला 17 वर्षीय कुलदीप गुर्जर अपने दो दोस्त लोकेंद्र और चरन सिंह के साथ मोटर साइकिल से गोहद की ओर जा रहा था। युवक मेहगांव से आगे निकले तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी मोटर साइकिल को जबर्दस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि ट्रक तीनों युवकों को कुचलते हुए आगे निकल गया। हादसे में कुलदीप गुर्जर और लोकेंद्र की मौके पर ही मौत हो गयी। तीसरा युवक चरन सिंह घायल हो गया। उसे गंभीर हालत में ग्वालियर अस्पताल में भर्ती कराया है।

 

हादसे की सूचना मिलते ही मेहगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और डायल 100 तथा एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया है, जबकि तीसरे युवक की हालत नाजुक होने के कारण उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जबकि ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ट्रक चालक की तलाश जारी है।

Next Post

खड़े ट्रक से टकराई बस, 9 घायल 

Wed Oct 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सिवनी। जिले के आदिवासी बाहुल्य विकासखंड कुरई के अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 44 में रमनी ग्राम के पास बुधवार सुबह एक यात्री बस खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में बस पर सवार लगभग 9 […]

You May Like

मनोरंजन