एडीबी ने पाकिस्तान के लिए 50 करोड़ अमेरिकी डॉलर के ऋण को मंजूरी दी

इस्लामाबाद, 30 अक्टूबर (वार्ता) एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने मंगलवार को कहा कि उसने पाकिस्तान में जलवायु और आपदा प्रतिक्रिया प्रयासों को समर्थन प्रदान करने के लिए 50 करोड़ अमेरिकी डॉलर के नीति-आधारित ऋण को मंजूरी प्रदान की है।

पाकिस्तान में बैंक के कार्यालय ने कहा कि जलवायु और आपदा संवर्धन कार्यक्रम योजना, तैयारी एवं प्रतिक्रिया के लिए पाकिस्तान की संस्थागत क्षमता को मजबूत करेगा।

बैंक के अनुसार, यह कार्यक्रम आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं जलवायु लचीलापन में समावेशी निवेश को बढ़ावा देगा और जोखिम-स्तरित दृष्टिकोण का उपयोग करके आपदा जोखिम वित्तपोषण के स्तर को बढ़ाने में मदद करेगा।

एडीबी ने कहा कि पाकिस्तान जलवायु परिवर्तन एवं आपदाओं के प्रति सबसे ज्यादा संवेदनशील देशों में से एक है, जहां आपदा की घटनाओं से सालाना औसतन दो अरब अमेरिकी डॉलर से ज्यादा का नुकसान होता है।

एडीबी के मध्य एवं पश्चिम एशिया के महानिदेशक येवगेनी ज़ुकोव ने कहा, “यह कार्यक्रम जलवायु और आपदा जोखिमों को समझने और उनमें कमी लाने तथा प्रभावी आपदा प्रतिक्रिया का समर्थन करने के लिए पाकिस्तान में एडीबी के लंबे समय से चले आ रहे काम पर आधारित है।”

बैंक ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य विकास एवं निवेश निर्णयों को दिशा प्रदान करने के लिए आपदा जोखिम मानचित्रण और मॉडलिंग को आगे बढ़ाकर पाकिस्तान में आपदा प्रतिक्रिया को मजबूत बनाना है। बैंक ने कहा कि यह कार्यक्रम कृषि बीमा सहित जोखिम हस्तांतरण समाधानों को बढ़ावा देने के लिए एक एकजुटता निधि का समर्थन करेगा और भविष्य की आपदाओं से प्रभावित लोगों को नकद सहायता प्रदान करने के लिए सामाजिक सुरक्षा लागू करेगा।

 

Next Post

श्रीलंका में वीजा शर्तों के उल्लंघन के आरोप में छह बंगलादेशी गिरफ्तार

Wed Oct 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कोलंबो, 30 अक्टूबर (वार्ता) श्रीलंका पुलिस ने वीजा शर्तों का उल्लंघन करने के आरोप में मंगलवार शाम को पश्चिमी प्रांत में छह बंगलादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया […]

You May Like